Placeholder canvas

UAE में सामने आए कोरोना के 1, 230 नए मामले, जाने नई रिकवरी और मौत का आंकड़ा

New Delhi: हर रोज की तरह शुक्रवार के दिन भी UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने देश की कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट करते हुए बताया है कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 1, 230 नए मामले सामने आए है। इन नए केस के साथ देश में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़ कर 1, 99, 665 हो गए है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि अच्छे इलाज और सही देखभाल के बाद देश में 1, 386 नए मामलों की पूरी तरह से रिकवरी भी हुई है।

जिसके देश में कोरोना से रिकवर होने वाले लोगों कि कुल संख्या बढ़ कर 1, 75, 865 तक पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना वायरस के कारण 6 नए मरीजो की मौ’त भी हुई है, जिसके बाद UAE में कोरोना वायरस से म’रने वालें लोगों की गिनती बढ़कर 653 हो गई है। मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के नए मामलो की पहचान के लिए UAE के नागरिकों और निवासियों के बीच 1, 43, 901 से अधिक COVID-19 टेस्ट किए गए है। इसके साथ ही UAE में अब तक कोरोना टेस्टिंग की कुल संख्या लगभग 20 मिलियन तक पहुंच गई है।

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय के बताए अनुसार, देश में पाए गए नए कोरोना वायरस के सभी मरीजों की हालत अभी एक स्थिर स्थिति में हैं, इसके साथ ही इन सभी मरीजो का आवश्यक देखभाल और इजाल किया जा रहा हैं। इस बीच दुबई हैल्थ अथॉरिटी यानी DHA को अपने कोविद -19 प्रतिक्रिया कार्रवाई योजना में “प्रोएक्टिव” होने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली। इंटरनेशल हॉस्पिटल फेडरेशन IHF की तरह से महामारी के दौरान अपने “तेज और अभिनव” एक्शन प्लान के लिए कॉल ऑफ ड्यूटी के लिए भी सम्मानित किया गया था।