Placeholder canvas

जानिए दुबई में कहां और कैसे मिलेगी कोरोना कोरोना वैक्सीन, ये रही पूरी डिटेल!

UAE के सबसे मंहगे शहर दुबई में अब लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हाल ही में दुबई हेल्थ अथॉरिटी यानी DHA, दुबई की सुप्रीम कमिटी ऑफ क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट और कोरोना वायरस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर के सहयोग से पूरे UAE देश में लोगो को कोरोना वायरस की वैक्सीन का टीका करण शुरू कर दिया गया है। आज हम आपको बताने वाले है कि अगर किसी व्यक्ति को कोरोना वायरस के वैक्सीन का टीका लगवाना है तो उस व्यक्ति को दुबई में कोरोना वैक्सीन कब, कहां और कैसे मिलेगी।

सबसे पहले आपको ये बता दें कि दुबई में कौन सी कोरोना वैक्सीन लोगों को लगाई जा रही है, तो इसका जवाब है दुबई में लोगों को फाइजर बायोएनटेक की कोरोना वैक्सीन Pfizer- BioNTech लगाई जा रही है। दुबई में लोगों को ये कोरोना वैक्सीन 23 दिसंबर से लगाई जा रही है।

जानिए दुबई में कहां और कैसे मिलेगी कोरोना कोरोना वैक्सीन, ये रही पूरी डिटेल!

दुबई में रहने वाले सभी निवासियों और प्रवासियों को कोरोना की ये वैक्सीन बिल्कुल फ्री में लगाई जा रही है। लेकिन कोरोना वायरस की ये वैक्सीन लगवाने के लिए हर एक व्यक्ति को अपना अपॉइटमेंट बुक करना होगा। हाल ही में दुबई की क्राइसिस एंड डिजास्टर मैनेजमेंट की सुप्रीम कमिटी ने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है।

अपना अपॉइटमेंट बुक करने के लिए निवासियों को DHA ऐप का इस्तेमाल करना होगा, या फिर DHA के टोल फ्री नंबर 800 342 पर कॉल करके कोरोना वैक्सीन लेने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन बुक करवाना होगा। वैसे वैक्सीन रोल आउट के पहले फेज में कोरोना के लक्षित व्यक्तियों को ही टीका लगाया जाएगा। आप दुबई के इन जगहों पर जा कर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवा सकते है। जिसमें 1. ज़ाबील प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र 2. अल मिझार प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र 3. नाद अल हमर प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र 4. बरसा प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र 5. अपडाउन मिर्डिफ मेडिकल फिटनेस सेंटर 6. हट्टा अस्पताल शामिल है।