Placeholder canvas

आज से अरब अमीरात जाने के लिए नहीं पड़ेगी प्रवेश परमिट की जरुरत, बस अपलोड करना होगा ये सभी DOCUMENT

कोरोना वायरस की वजह से कई UAE निवासी विदेशों में फंसे हुए हैं। जिन्हें वापस UAE जाने के लिए प्रवेश परमिट की  जरूरत पड़ेगी। वहीं इस बीच परमिट प्रवेश को लेकर के लिए फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप (आईसीए) ने एक बड़ी घोषणा करी है।

फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप (आईसीए) ने घोषणा करी है कि बुधवार, 12 अगस्त से विदेशों में फंसे प्रवासी निवासियों को अब यूएई में प्रवेश करने के लिए फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप (आईसीए) द्वारा जारी किए गए प्रवेश परमिट की आवश्यकता नहीं होगी।

आज से अरब अमीरात जाने के लिए नहीं पड़ेगी प्रवेश परमिट की जरुरत, बस अपलोड करना होगा ये सभी DOCUMENT

 

वहीं इस फैसले की घोषणा नेशनल इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर्स मैनेजमेंट अथॉरिटी (NCEMA) और ICA ने की है। जिसके बाद अब यात्रियों को UAE में प्रवेश परमिट के लिए आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है और यूएई में लौटने के इच्छुक लोगों को स्वचालित स्वीकृति दी जाएगी।

लेकिन फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटीजनशिप ने यात्रियों से अपने यात्रा दस्तावेजों आईडी नंबर, पासपोर्ट, और राष्ट्रीयता को https://uaeentry।ica.gov.ae लिंक पर अपलोड करने पड़ेगा ताकि आपने डाक्यूमेंट्स वेरीफाई हो सकें।

इसी के साथ UAE की यात्रा करने के लिए सरकार की और से मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला से एक मान्य नेगेटिव PCR कोविड-19 टेस्ट रिपोर्ट लानी होगी और ये टेस्ट रिपोर्ट को लेकर एयरलाइंस को यह सुनिश्चित करना होगा कि परीक्षण प्रस्थान से 96 घंटे से अधिक पहले जारी न किया गया हो। वहीं यूएई नागरिकों और निवासियों के उनके स्वास्थ्य और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अल्होसन ऐप डाउनलोड करनी होगी और क्वारंटाइन के नियम का भी पालन करना होगा।

आज से अरब अमीरात जाने के लिए नहीं पड़ेगी प्रवेश परमिट की जरुरत, बस अपलोड करना होगा ये सभी DOCUMENT

वहीं इन नियमों को लेकर प्राधिकरण ने कहा कि सभी एहतियाती और निवारक उपाय अनुमोदित प्रोटोकॉल के अनुसार यूएई में आने वाले निवासियों पर लागू होंगे।

आपको बता दें, इससे पहले फेडरल अथॉरिटी फॉर आइडेंटिटी एंड सिटिजनशिप ने सोमवार को देश से बाहर निकलने और उन्हें जुर्माना से मुक्त करने के लिए गरचे पीरियड की समय सीमा को एक महीने के लिए बढ़ा दी थी। जो की खाड़ी देशों में फंसे हुए लोगों के लिए एक राहत की खबर है।