Placeholder canvas

भारत के इन शहरों के लिए 13 अगस्त से एक और एयरलाइंस शुरू करेगी International Flights, जानें पूरी डिटेल

जर्मनी की एयरलाइंस कंपनी लुफ्थांसा (Lufthansa Airlines) 13 अगस्त से भारत के कुछ खास शहरों से फ्रैंकफर्ट फ्लाइट सर्विस को शुरू करेगी। खबरें आई हैं कि जर्मनी की लुफ्थांसा एयरलाइंस 13 अगस्त से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू के लिए अपनी फ्लाइट सर्विस को शुरू करेगी।

बता दें कि इस सर्विस के लिए दोनों देशो की सरकारों के बीच द्विपक्षीय समझौता हुआ है। कंपनी म्यूनिख से दिल्ली मार्ग पर भी अपनी सर्विस देगी। लुफ्थांसा एयरलाइंस की तरफ से जारी किए गए स्टेटमेंट के मुताबिक वो भारत के बाहर पिछले कई महीनों से फ्रैंकफर्ट और म्यूनिख से अपनी फ्लाइट सर्विस को संचालित कर रहे है।

भारत के इन शहरों के लिए 13 अगस्त से एक और एयरलाइंस शुरू करेगी International Flights, जानें पूरी डिटेल

भारत और जर्मनी के बीच हुए इस द्विपक्षीय समझौता के तहत भारत के लिए इस पैसेजर्स फ्लाइट सर्विस का 13 अगस्त से फिर दौबारा से शुरू किया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि पिछले महीने भारत से अमेरिका और फ्रांस के लिए फ्लाइट्स सर्विस शुरू की जा चुकी है।

हाल ही में लुफ्थांसा एयरलाइंस कंपनी ग्रुप के डायरेक्टर जॉर्ज एट्टियिल ने 13 अगस्त से भारत के लिए शुरू होने वाली फ्लाइट सर्विस के बारे में बता करते हुए कहा कि – “जर्मनी से भारत के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू होने से पहले लुफ्थांसा एयरलाइंस के लोगों को भारत वापस लाने में मदद कर पाएगी।”

 

इन सब के साथ बिजनेस ट्रेवल शुरू हो पाएगी, क्योंकि अब दुनिया कोरोना वायरस के करह को पिछे छोड़ धीरे धीरे लॉकडाउन से बाहर निकल रही है। बता दें कि देश में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से मार्च में इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस पर बैन लगा दिया था। वैसे इस दौरान दूसरे देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को भारत वापस लाने के लिए भारत सरकार ने वंदे भारत मिशन को शुरू किया। जिसके तहत अब तक 8 लाख से ज्यादा लोगों को भारत लाया जा चुका है।