skip to content

UAE में प्रवासियों को फिर दिया गया नया DATE, इस तारीख तक रेजिडेंट वीजा रिन्यू नहीं हुआ तो छोड़ना पड़ेगा देश

हाल ही में UAE सरकार ने  संयुक्त अरब अमीरात के एक्सपयार रेजिडेंट वीजा को रीन्यू करवाने की घोषणा की थी।  वहीं इस बीच एक्सपायर रेजिडेंट वीजा को रीन्यू करवाने को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है।

दरअसल Amer सेंटर्स ने एक्सपयार रेजिडेंट वीजा को रीन्यू करवाने को लेकर अहम जानकारी दी है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात में एक्सपयार रेजिडेंट वीजा को रीन्यू करवाने के लिए जो 30 दिन का समय दिया गया था और जो 10 अगस्त को खत्म हो रही थी।

UAE में प्रवासियों को फिर दिया गया नया DATE, इस तारीख तक रेजिडेंट वीजा रिन्यू नहीं हुआ तो छोड़ना पड़ेगा देश

उसे बढ़ाकर 10 अक्टूबर तक कर दिया गया है. यानि कि जिन्हें एक्सपयार रेजिडेंट वीजा रीन्यू करवाना हो तो उन सभी लोगों के पास 10 अक्टूबर तक का समय है और इस दौरान वो अपना वीजा रीन्यू करवा सकते हैं।  संयुक्त अरब अमीरात ने ये फैसला मौजूदा हालात को देखते हुए लिया है।

इससे पहले ICA ने अनुसार वीजा और अमीराती आईडी कार्ड्स जो मार्च से अप्रैल के बीच एक्सपायर हुए हैं उनका रिन्यूअल रविवार, 12 जुलाई से शुरू कर दिया गया है और जिनका वीजा दस्तावेजों की समाप्ति मई में हुई है उनका रिन्यूअल 8 अगस्त से किया जाना था , यानि की ऐसे लोग जिनका निवास वीजा और अमीराती आईडी कार्ड मई में एक्सपायर हुआ है वो 8 अगस्त से रिन्यूअल के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं जिनका वीजा और आईडी कार्ड्स जून या फिर 1 जुलाई से 11 जुलाई के बीच हुआ है वे लोग रिन्यूअल के लिए 10 सितंबर से आवेदन कर सकते हैं।

UAE में प्रवासियों को फिर दिया गया नया DATE, इस तारीख तक रेजिडेंट वीजा रिन्यू नहीं हुआ तो छोड़ना पड़ेगा देश

इसी के साथ अगर UAE वीजा धारक देश छोड़ने चाहते हैं। आपको 10 अक्टूबर, 2020 से पहले अपना वीजा रद्द करना होगा और यह ग्रेस अवधि रद्द करने की तारीख पर निर्भर करेगी और आपके वीज़ा रद्द करने के कागज पर स्पष्ट रूप से उल्लेख किया जाएगा वहीं आपको अनुग्रह अवधि के भीतर देश से बाहर निकलने की आवश्यकता होगी। इसके अलावा यूएई का निवास वीजा खत्म होने के बाद अगर आप UAE में रुकते हैं तो इसके लिए आप पर जुर्माना देना होगा।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से UAE ने रेजिडेंस वीजा की अवधि दिसम्तबर तक बढ़ा दी थी लेकिन हाल ही में UAE सरकार ने इस फैसले को बदलते हुए UAE रेजिडेंस वीजा को रीन्यू करने की घोषणा कर दी।