Placeholder canvas

INTERNATIONAL उड़ानों पर तीन देशों से हो रही बात, 18 जुलाई से एयर फ्रांस शुरू करेगा सेवा: हरदीप सिंह पुरी

भारत के सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस को लेकर कई सारी जानकारी शेयर की। इस प्रेस कॉन्फ्रेस में मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि कोरोना वायरस के संकट की वजह से बंद पड़ी इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस के बाद सरकार की तीन देशों के साथ इस विषय पर एडवांस स्टेज लेवल पर बातचीत है। भारत सरकार ने जिन तीन देशों के साथ बात की है। वो देश है- अमेरिका, जर्मनी और फ्रांस।

अपनी इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि “जब तक कोरोना के पूर्व की स्थिति अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन क्षेत्र में संख्या के मामलों में बहाल नहीं हो जाती है, मैं ऐसा मानता हूं कि द्विपक्षीय उड़ान ही एक रास्ता है, जिसमें हम तय शर्तों के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को लेकर जा सकते हैं। क्योंकि, हमारी तरह ही कई देशों ने भी प्रति’बंध लगा रखा है।”

इसके साथ ही मिनिस्टर पुरी ने ये भी कहा कि कम से कम अमेरिका, फ्रांस और जर्मनी इन तीन देशों के साथ हम फ्लाइट सर्विस को लेकर काफी एंडवांस स्टेज लेवल पर है। फ्रांस की नेशनल एयरलाइंस एयर फ्रांस भारत के तीन बड़े शहर दिल्ली, मुबंई और बेंगलुरू से 18 जुलाई से 1 अगस्त तक के बीच अपनी फ्लाइट सर्विस को शुरू करेंगा।

इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ‘जहां तक अमेरिका की बात है तो यूनाइटेड एयरलाइंस के साथ हमारा कॉट्रेक्ट हुआ है कि भारत और अमेरिका के बीच 17 जुलाई से लेकर 31 जुलाई ते बीच में 18 फ्लाइट्स का संचालन किया जाएगा। वहीं जर्मनी से एक रिक्वेस्ट की गई है कि और लुफ्थांसा के साथ काफी हद तक समझौता हो गया है।’