Placeholder canvas

पूरे अमीरात के लिए आयी राहत की खबर, तेजी से रिकवर हो रहे हैं कोरोना केस, अब तक इतने लोग हुए ठीक

UAE कोरोना वायरस के कहर से लगातार तेजी के साथ उबर रहा है। बता दें कि धीरे धीरे UAE उन देशों की लिस्ट में शामिल हो रहा हैं जो कोरोना वायरस पर अपनी जीत दर्ज करने में कामयाब रहे हैं। जिस तरह से UAE में कोरोना वायरस केस में रिकवरी देखी जा रही हैं उसे देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि ये देश जल्दी कोविड फ्री देश हो जाएगा।

दरअसल हाल ही में UAE स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने बुधवार को देश के कोरोना वायरस की रिपोर्ट को अपडेट करते हुए कोरोना वायरस के 532 नए मामलों की घोषणा की। इसके साथ ही मंत्रालय ने देश में कोरोना की बीमारी से रिकवर हुए 1,288 नए मरीजों के बारे में जानकारी दी। ऐसे में अब पूरे अरब अमीरात में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 43,570 हो चुकी है। माना जा रहा है कि रिकवरी लोगों की यह संख्या पूरे अमीरात के लिए राहत की खबर है, क्योंकि इस वक्त महज 9,679 केस ही एक्टिव केस है।

पूरे अमीरात के लिए आयी राहत की खबर, तेजी से रिकवर हो रहे हैं कोरोना केस, अब तक इतने लोग हुए ठीक

 

बता दें कि ग्लोबल एवरेज की तुलना में UAE ने अपने एक अलग ही रिकवरी रेट को बनाए रखे हुए है। UAE में रिकवरी की दर पिछले महीने की 55% से बढ़कर अब 79.91% हो गई है, जबकि वहीं कोरोना रिकवरी का ग्लोबल एवरेज 48% है।

मंत्रालय ने कहा कि पूरे UAE में नए कोरोना मामलो का पता लगाने के लिए नागरिकों और निवासियों के बीच कोविड -19 के 49,000 से ज्यादा नए कोविद -19 टेस्ट किए गए हैं। UAE में हर एक मिलियन कोविद -19 टेस्टों के साथ दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। अगले 60 दिनों में UAE दो मिलियन कोरोना वायरस की टेंस्टिंग के साथ अगस्त के अंत तक 6 मिलियन टेस्ट के आंकड़े को छू लेगा।

कोरोना टेस्ट सर्विस अब आम नागरिकों के साथ साथ सरकारी क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों को टारगेट करेंगा। इस टेस्ट टारगेट लिस्ट में पब्लिक ट्रांसपोर्ट और टैक्सी ड्राइवरों को कवर किया जाएगा, इस साथ साथ होटल और मॉल में काम करने वाले लोग भी शामिल है। UAE में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या मई में एक दिन में 900 के शिखर से तेजी से गिर गई है, हालांकि हाल ही में दैनिक 500 से अधिक मामलों में एक नई बढौतरी हुई थी।