Placeholder canvas

यूएई के रेगिस्तान में फंसा हुआ था एक 62 वर्षीय व्यक्ति, रेस्क्यू अभियान चला कर बचाई गई जान

यूएई में एक शख्स को बचाने के लिए एक रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया और ये रेस्क्यू ऑपरेशन अबू धाबी के रेगिस्तान में हुआ, जहां एक 62 वर्षीय व्यक्ति फंसा हुआ था।

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, 6 जुलाई को UAE की राष्ट्रीय खोज एवं बचाव केंद्र को एक 62 वर्षीय व्यक्ति के Al Fayah क्षेत्र में लापता होने की सूचना मिली। जिसके बाद तुरन्त एक खोज अभियान शुरू किया गया। वहीं इस खोज अभियान के दौरन राष्ट्रीय खोज एवं बचाव केंद्र को इस शख्स के अबू धाबी के रेगिस्तान में फंसे होने की जानकारी मिली। जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

यूएई के रेगिस्तान में फंसा हुआ था एक 62 वर्षीय व्यक्ति, रेस्क्यू अभियान चला कर बचाई गई जान

मिली जानकारी के अनुसार, इस व्यक्ति की कार रेत में फंस गई थी जिसे निकालने में वे कामयाब नही हो सके थे और वहीं फंसे रह गए थे। वहीं जब अबू धाबी पुलिस को इस मामले की जानकारी मिली उन्होंने इस शख्स को बचाने के लिए एक हेलीकॉप्टर को रेस्क्यू के लिए भेजा और संयुक्त अरब अमीरात की राष्ट्रीय खोज और बचाव दल ने इस अबू धाबी के रेगिस्तान में फंसे हुए 62 वर्षीय एक व्यक्ति को बचाने में कामयाब रहा।

वहीं रेस्क्यू के बाद व्यक्ति को हेलीकॉप्टर से ही इलाज के लिए Sheikh Shakhbout Medical City for treatment लाया गया। जहां पर उसकी जाँच की जा रही है।

आपको बता दें कि इससे पहले जून में के 22 वर्षीय युवक के भी लापता होने की खबर मिली थी जिसके बाद ढूंढने के लिए अभियान शुरू किया।  वहीं इस लापता होने के करीब 2 हफ्ते बाद इस युवक की कार रेगिस्तान में फंसी हुई मिली थी और कार से कुछ ही दूर पर युवक की डेड बॉडी भी पायी गई थी। कहा अजा रहा था रेगिस्तान में फंसने के कारण और खाना-पानी ना मिलने के कारण इस शख्स की मौत हो गयी।