Placeholder canvas

अभी-अभी: UAE के इन हिस्सों में जोरदार बारिश के साथ पड़े ओले, देखें वीडियो

एई के मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है और इस बदलाव की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर मौसम विज्ञान (NCM) ने दी है।दरअसल, नेशनल सेंटर फॉर मौसम विज्ञान (NCM) ने जानकारी देते हुए बताया है कि शारजाह के Wadi Al Hilo और Fujairah में भारी बारिश के इस वक्त हो रही है। साथ ही कुछ जगहों पर ओले पड़ने की खबर सामने आई है।

नेशनल सेंटर फॉर मौसम विज्ञान (NCM) के अनुसार, फुजैराह के विभिन्न हिस्सों में बारिश देखन को मिल रही है और शारजाह में कुछ पूर्वी क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि की खबर सामने आई है। ऐसे में NCM ने यलो अलर्ट जारी करते हुए जनता को भारी बारिश के मद्देनजर सावधानी बरतने की सलाह दी और उन्हें फ्लैश फ्लड और जमा हुई बारिश के क्षेत्रों से दूर रहने का आग्रह किया। साथ में मोटर चालकों को चेतावनी दी जा रही है वे रास्ते पर वाहन चलता वक्त अतिरिक्त सावधानी बरते।

वहीं ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया चैनलों में प्राधिकरण और निवासियों द्वारा साझा किए गए वीडियो में बारिश के पानी से सड़क और वाडियों में पानी भरते हुए दिखाया गया है। वहीं रास अल खैमा में शेख मोहम्मद बिन जायद रोड पर हल्की से मध्यम बारिश हुई, जबकि डिब्बा-मसाफी रोड में भारी बारिश हुई

आपको बता दें, राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (NCM) अभी तक मौसम को लेकर जो भी जानकारी दी है उसके हिसाब से UAE के मौसम में बदलाव हुआ है और इसके बाद ही UAE हर दिन UAE के मौसम को लेकर अपडेट जारी करता है।