Placeholder canvas

संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी ने मिलकर हज यात्रा को लेकर किया ये फैसला

कोरोना वायरस की वजह से इस बार सभी भरत की सभी पवित्र यात्रा रद्द कर दी गयी है। वहीं इस बीच मुस्लिमों की हज यात्रा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।

दरअसल, खबर है कि इस बार कोरोना वायरस के कारण यूएई अपने देश के लोगों को सऊदी अरब हज यात्रा पर नहीं जाने देगा और इस बात की जानकारी UAE हज मामलों के कार्यालय (HAO) ने दी है।सोमवार को UAE हज मामलों के कार्यालय (HAO) ने घोषणा करके इस बात की जानकारी दी है कि इस बार सऊदी अरब में होने वाली हज यात्रा में यूएई द्वारा भाग नही लिया जाएगा। वहीं HAO ने हज और उमराह के सऊदी मंत्रालय के साथ बातचीत करके इस बात की घोषणा की है।

संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी ने मिलकर हज यात्रा को लेकर किया ये फैसला

 

यूएई ने सऊदी अरब के सऊदी किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद, दो पवित्र मस्जिदों के कस्टोडियन और प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुल अजीज अल सऊद, सऊदी क्राउन प्रिंस, उप प्रधान मंत्री और मंत्री के नेतृत्व में लिए गए इस निर्णय की सराहना की। साथ ही यूएई ने सऊदी मक्का और मदीना में पैगंबर की मस्जिद के लिए जाने वाले सभी हाजियों और उमरा करने वालों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सऊदी की तारीफ भी की है।

संयुक्त अरब अमीरात और सऊदी ने मिलकर हज यात्रा को लेकर किया ये फैसला

इसी के साथ यूएई हज मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि  “राज्य का यह निर्णय महामारी के प्रसार को रोकने और इस्लाम के शिक्षा के आधार पर सभी देशवासियों को कोरोना जैसे खतरों से बचाने और सुरक्षित रखने के लिए किए गए निवारक और एहतियाती उपायों के तहत यह निर्णय लिया गया है।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर के देशों में 4 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 91 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस कोरोना वायरस को रोकने के लिए कई देशों में लॉकडाउन लगाया गया है।