Placeholder canvas

खुशखबरी: पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार दुबई, इस दिन से सैलानी कर सकेंगे यात्रा

कोरोना वायरस की वजह से दुनिया में इंटरनेशनल फ्लाइट के संचालन पर रोक लग गई है। जिसकी वजह से कई सारें लोग अपनी फेवरेट जगह पर घूमने नहीं जा पा रहे हैं। हाल ही में हुए एक सर्वे की रिपोर्ट की माने तो भारत के ज्यादा तर लोग UAE के सबसे अमीर शहर दुबई घूमने जाना चाहते हैं, लेकिन लॉकडाउन की वजह से नहीं पा रहे थे।

अब उन सभी लोगों के लिए एक खुशखबरी सामने आई हैं। बता दें कि कोरोना पर कंट्रोल पाने के बाद अब दुबई फिर से अपने टूरिस्ट का वेलकम करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में दुबई के मीडिया हाउस की तरफ से बताया गया है, कि दूसरे देशों से आने वाले सैलानियों को 7 जुलाई से दुबई में आने की इजाजत होगी।

खुशखबरी: पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार दुबई, इस दिन से सैलानी कर सकेंगे यात्रा

कोरोना वायरस क्राइसस को देखते हुए दुबई ने अपने यहां पर टूरिस्ट के आने पर बैन लगा दिया था। लेकिन इस समय जहां पूरी दुनिया में कोरोना नियमों को लेकर बनाए गए सख्त नियमों में ढील दे रही है तो दुबई ने भी फिर से अपने टूरिस्टको का स्वगत के लिए रैडी है। इसके साथ ही वहां कि सरकार की तरफ से पैसेंजर्स के लिए प्रोटोकॉल लिस्ट भी रिलीज की किया गया है। लिस्ट में सभी दिए गए प्रोटोकॉल्स का टूरिस्ट को सख्ती से पालन करना होगा, और अनिवार्य भी है।

खबरों की मुताबिक सरकार ने साफ तौर पर बताया हैं कि दुबई में ट्रेवल करने वालों करने वालो को भी कोरोना वायरस संटक को ध्यान में रखते हुए ही नई गाइडलाइंस का पालन करना होगा। इसके साथ ही सैलानियों को सबसे पहले हाल का कोरोना वायरस नेगेटिव सर्टिफिकेट देना होगा। जिसके बाद दुबई एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट से भी गुरजना होगा। जहां पर जिसका कोरोना रिजल्ट पॉजिटिव आया, उसे पहले 14 दिनों तक आइसोलेशन में रख दिया जाएगा। इसके अलावा दुबई का ट्रेवल करने से 96 घंटे पहले कोविड- 19 टेस्ट करना बहुत ही ज्यादा जरूरी और अनिवार्य कर दिया गय है।