Placeholder canvas

UAE पासपोर्ट धारक बिना वीजा के 175 देशों में कर सकते हैं यात्रा, अरब देश में है सबसे पावरफुल पासपोर्ट

संयुक्त अरब अमीरात के पासपोर्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि संयुक्त अरब अमीरात के पासपोर्ट को दुनिया भर में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट के रूप में 15वां स्थान मिला है।

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स की एक नयी रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त अरब अमीरात ने कोरोनवायरस वायरस महामारी के दौरान दुनिया भर में सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग के मामले में अरब देशों में पहला स्थान और विश्व स्तर पर 15 वें स्थान पर बढ़त बनाए रखी है।

UAE पासपोर्ट धारक बिना वीजा के 175 देशों में कर सकते हैं यात्रा, अरब देश में है सबसे पावरफुल पासपोर्ट

इसी के साथ कतर अरब देशों के स्तर पर दूसरे और वैश्विक स्तर पर 59वें स्थान पर आया है जबकि कुवैत तीसरे स्थान पर है और विश्व स्तर पर 60वें स्थान पर रहा, इसके बाद अरब दुनिया में बहरीन चौथे और विश्व स्तर पर 68वें स्थान पर और फिर अरब दुनिया में ओमान की सल्तनत पांचवें (विश्व स्तर पर 70) रही।

वहीं यूएई 2021 में शीर्ष 20 देशों में एकमात्र अरब देश है, जहां पासपोर्ट धारकों के पास बिना वीजा के 175 देशों में प्रवेश है।

UAE पासपोर्ट धारक बिना वीजा के 175 देशों में कर सकते हैं यात्रा, अरब देश में है सबसे पावरफुल पासपोर्ट

हेनले इंडेक्स का मूल्यांकन यात्रा के लिए सबसे उपयुक्त पासपोर्ट द्वारा किया जाता है, जो उन गंतव्यों की संख्या के अनुसार होता है, जहां धारक बिना पूर्व वीजा के पहुंच सकते हैं। वहीँ हवाईअड्डा-यात्री तस्वीर का उपयोग दृष्टांत उद्देश्यों के लिए किया गया है। हेनले इंडेक्स में 199 पासपोर्ट और 227 विभिन्न यात्रा गंतव्य शामिल हैं, और इंडेक्स इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (आईएटीए) के विशेष डेटा पर आधारित है।

आपको बता दें, इससे पहले UAE को कोरोना महामारी के दौरन सुरक्षित देश में गिना गया था क्योंकि यहाँ पर कोरोना वायरस को रोकने के लिए कई सारे कड़े नियम बनाए गये थे। वहीं इस वायरस की वजह से अभी तक दुनियाभर के देशों में 43 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 21 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।