Placeholder canvas

अरब जगत के पहले मंगल मिशन के लिए UAE तैयार, अगले महीने जापान से भेजेगा मानवरहित यान

संयुक्त अरब अमीरात यानी uae से एक अच्छी खबर सामने आई है। बता दें कि अगले महीने uae मानव रहित यान को मंगल पर जांच के लिए भेजने की तैयारी कर रहा है। ये अरब जगत का पहला स्पेस मिशन होगा। इस की शुरूआत 14 जुलाई को जापानी द्वीप तनेगाशिमा से होगी।

इस मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर ओमरान शराफ ने हाल ही में बताया कि ये मिशन केवल uae का ही नहीं हैं बल्कि पूरे अरब जगत के बहुत ही महत्वपूर्ण है।इस समय दुनिया बहुत ही मुश्किल समय से गुजर रहा है। ऐसे में लोगों को जाहिर तौर पर एक खुशखबरी की जरूरत है। हम लोग चाहते हैं कि हमारे यंगस्टर्स बाहर जाने के बजाए अपने ही घर में अवसर को ढूंढना शुरू कर दे।

अरब जगत के पहले मंगल मिशन के लिए UAE तैयार, अगले महीने जापान से भेजेगा मानवरहित यान

मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर ओमरान शराफ के बताए अनुसार इस मिशन में कुछ भी सरल नहीं रहा है। पहले दिन से ही समय सीमा चुनौती पूर्ण बनी हुई है। इसके साथ ही मिशन के बजट की राह में भी कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ा रहा है। जैपनिज टैक्नोलॉजी द्वारा संचालित इस मंगल मिशन का उद्देश्य मंगल ग्रह के वायुमंडल की ऊपरी और निचली सतह की जानकारी इकट्ठा करना है।

इसके साथ ये ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के लेवल को भी मापेगा। इसके अवाला मंगल पर पानी का लेवल कहा तक हैं इसका भी आकलन किया जाएगा। बता दें कि uae ने अपनी पहली स्पेस जर्नी हजा अल मंसूरी को पिछले साल स्पेस में भेजा और एक “साइंस सिटी” बनाने की योजना बनाई। जो मंगल ग्रह की स्थितियों की नकल करेगी। uae ने चार पृथ्वी अवलोकन उपग्रहों को भी लॉन्च किया है।

वहीं यूएई की उन्नत विज्ञान राज्य मंत्री सारा अल-अमीरी ने अरब जगत के पहले मंगल मिशन पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस अभियान से यूएई के वैज्ञानिकों और प्राकृतिक विज्ञान का अध्ययन करने वालों के लिए नए अवसर उत्पन्न होंगे।