Placeholder canvas

वंदे भारत मिशन में आने लगी परेशानी, यात्रियों को ज्यादा कीमत और वेबसाइट पर आ रही दिक्कत का करना पड़ रहा सामना

भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए वंदे भारत मिशन को पूरा करने के काम में लगी सरकारी एयरलाइंस एयर इंडिया की स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट सर्विस को लेकर अब यात्रियों की तरफ से कई कमियां सामने आ रही हैं। दूसरे देशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस भारत लाने वाले इस अभियान को लेकर लोगों का कहना हैं कि पहली बात तो ये इस फ्लाइट की टिकट के दाम काफी ज्यादा है। वहीं दूसरी तरफ इसकी वेबसाइट पर बहुत दिक्कते आ रही है।

इस मिशन के तहत दूसरे देशों आने वाले भारतीयों ने सरकार के इस बात की पूरी तरह से आलोचना की है कि उन्होंने इस मिशन के लिए उड़ान भरने की इजाजत कई एयरलाइंस कंपनियों को दे दी है। यात्रियों का कहना हैं कि इस फ्लाइट की टिकट की कीमत नॉर्मल प्राइज से काफी ज्यादा है।

वंदे भारत मिशन में आने लगी परेशानी, यात्रियों को ज्यादा कीमत और वेबसाइट पर आ रही दिक्कत का करना पड़ रहा सामना

बता दें कि अगर आपको मुबंई से ह्यूस्टन जाना है तो आपको वंदे भारत मिशन की फ्लाइट में इकोनॉमी क्लास की टिकट के लिए 1.03 लाख रुपए खर्ज करने होगे, जो नॉर्मल दिनों की प्राइटस के मुकाबले में दोगुना ज्यादा है। वहीं अगर आपको इस मिशन के तहत दिल्ली से टोरंटो या फिर वेंकूवर जाना हैं तो आपको फ्लाइट टिकट के लिए 1.07 लाख रुपए का भुगतान करना होगा।

वहीं अमेरिका और ब्रिटेन से भारत आने वाली फ्लाईट की इकोनॉमी फ्लाइट की कीमत नॉर्मल के मुकाबले 50% से ज्यादा है, इसके बाद भी फ्लाइट्स की टीकट तेजी से बुक हो रही है, क्योंकि उन लोगों के पास कोई और दुसारा रास्ता नहीं है। वहीं एयरलान की वेबसाइट की कई दिक्कतों से परेशान कस्टमर अंकित श्रीवास्तव ने कुछ दिनों पहले एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखकर अपनी परेशानी बताते हुए कहा, ऐसी उम्मीद हैं कि हम फ्लाइट की टिकट के लिए नौ गुना किराया भरे और एयर इंडिया को बेहद अमीर बना दे। एयर इंडिया की वेबसाइट पर टिकट के पैसे कटने के बाद लगातार ट्रांजैक्शन फेल हो रहा है। इसके साथ इस कस्टमर ने इसका एक स्क्रीन शॉर्ट भी शेयर किया।