Placeholder canvas

अबू धाबी में रहने वाली भारतीय महिला चार दिन से फ्रेंकफर्ट हवाई अड्डे पर फंसी, लगाई मदद की गुहार

8 जुलाई को UAE की राजधानी अबु धाबी में रहने वाली एक भारतीय महिला नागरिक ट्रैवल से जुड़े सारे डॉक्यूमेंट नहीं रहने की वजह से जर्मनी के फ्रेंकफर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पिछले चार दिन से फंसी हुई हैं। इस भारतीय महिला ने ऑफिसर्स से उन्हें UAE वापस जाने की इजाजत मांगी और अपील की हैं कि वो उन्हें UAE वापस जाने दें।

एडवाटाइजिंग सेक्टर में काम करने वाली प्रिया मेहता अमेरिका से सेन फ्रांसिस्को इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जर्मनी के फ्रेंकफर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंची। फ्रेंकफर्ट एयरपोर्ट से प्रिया मेहता की 4 जुलाई को UAE के लिए फ्लाइट थी। लेकिन ट्रेविंल डॉक्यूमेंट पूरे होने की वजह से वो अभी भी वहीं फंसी हुई है।

अबू धाबी में रहने वाली भारतीय महिला चार दिन से फ्रेंकफर्ट हवाई अड्डे पर फंसी, लगाई मदद की गुहार

खलीज टाइम्स के अनुसार, प्रिया मेहता को 4 जुलाई वाली उनकी फ्लाइट पर चढ़ने ही नहीं दिया गया, क्योंकि उनके पास UAE सरकार की तरफ से जारी किए जाने वाले पहचान और नागरिकता के लिए संघीय प्रधिकार यानी ICA का अनुमती पत्र नहीं है।

वहीं प्रिया मेहता का कहना है कि “लुफ्तांसा और यूनाइटेड एयरलाइंस ने उन्हें विश्वास दिलाया था कि उन्हें ICA के अनुमति पत्र की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि उनके पास रहने के लिए वीजा है।” इसके साथ प्रिया ने ये भी बताया कि अगर उन्हें इस बारे में जरा सा भी मालूम होता तो वो अमेरिका में ही रह जाती, लेकिन उन्हें दोनों एयरलाइंस कंपनियों ने भरोसा दिलाया था वो बिना ICA के अनुमति पत्र के भी जा सकती है।

अबू धाबी में रहने वाली भारतीय महिला चार दिन से फ्रेंकफर्ट हवाई अड्डे पर फंसी, लगाई मदद की गुहार

 

इसके साथ प्रिया ने ये भी बताया कि जब वो फ्रेंकफर्ट पहुंची तो उन्हें बताया गया कि वो आगे नहीं जा सकती है, ये जानने के बाद प्रियां ने कई लोगों से बात की। फिलहाल वो ICA से अनुमति पत्र लेने के लिए बहुत कोशिश कर रही हैं, क्योंकि अभी तक वो फ्रेंकफर्ट एयरपोर्ट ही फंसी हुई है। यहां पर वो वेटिंग लाउंज में रुकी हुई है। जिस कंपनी प्रिया काम करती हैं उसने भी फ्रेंकफर्ट में ऑफिसर्स को एक लेटर भेजकर उनकी स्थिति से रूबरू करवाया है।