Placeholder canvas

UAE: 44 करोड़ जीतने की भारतीय प्रवासी को मिली खबर तो नहीं हुआ यकीन, काट दिया फोन और फिर…

दुबई में रहने वाले एक भारतीय प्रवासी की किस्मत रातों-रात चमक गई। इस भारतीय नागरिक ने यूएई में बिग टिकट बिग टिकट ड्रॉ सीरीज में करोड़ों की राशि जीत ली है।

यूएई में जिन्होंने बिग टिकट के जरिए करोड़ों रुपए जीते हैं वह भारत के कर्नाटक के बेंगलुरु में रहते हैं। अरुण वात्तके कोरोथ ने पिछले महीने की 22 तारीख को बिग टिकट का एक टिकट खरीदा था। अरुण ने जो टिकट खरीदा था वह टिकट 26 10 31 नंबर का था। उन्होंने इस टिकट के जरिए 2 करोड़ दिरहम की राशि जीती है। अगर उनके द्वारा जीते गए राशि की बात भारतीय रुपयों में करें तो यह राशि 44,77,10,932 रुपए होती है।

ये भी पढ़ें :यूएई की Etihad Airways ने शुरू की सेल, यात्रियों को मिलेगी 20 प्रतिशत तक की छूट

फोन काट दिया था…

यहां पर आपको बता दें कि जिस दौरान शो के होस्ट ने भारत के अरुण को बिग टिकट ड्रॉ जीतने के बारे में फोन पर बताया उन्होंने फोन काट दिया था। उन्होंने बिग टिकट से संबंधित आवाज को सुनकर खुद के बिग टिकट ड्रॉ का विजेता बनने पर भरोसा नहीं किया। ऐसे में शो को आयोजित करने वाले लोगों ने बताया कि वह अरुण को एक बार फिर फोन करके बिग टिकट ड्रॉ में करोड़ों जीतने के बारे में बताएंगे।

इस भारतीय नागरिक ने भी जीते हैं रुपए

अरुण ने तो बिग टिकट के जरिए करोड़ों की राशि जीती ही है साथ में भारत के ही एक अन्य नागरिक जिनका नाम सुरेश है उन्होंने एक लाख दिरहम जिसकी भारतीय रुपयों में कीमत 22.38 लाख रुपए होती है। यह दूसरा पुरस्कार है। सुरेश ने बीते महीने की 27 तारीख को बिग टिकट में नंबर 018462 का टिकट खरीदा था।

ये भी पढ़ें :यूएई: Wizz Air एयरलाइन ने की सऊदी अरब के लिए उड़ान की घोषणा, Dh219 में कर सकते हैं यात्रा