Placeholder canvas

दुबई से भारत आए हवाई यात्री को कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार, सामने आयी ये बड़ी वजह

विदेश से अवैध रूप से सोना लाने के मामलों में कमी आने का नाम नहीं ले रही है। समय-समय पर देश के विभिन्न हवाई अड्डों पर अवैध तरीके के सोने लाने के मामले प्रकाश में आते रहते हैं। इसी कड़ी में बीते रविवार को हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क विभाग की टीम ने अवैध सोना तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार लिया है।

जांचकर्ता अधिकारियों ने उसके पास से तकरीबन 455 ग्राम सोना जब्त किया है। जब्त किया गया सोना स्क्रू और सोने की राड में तब्दील था। अधिकारियों ने पकड़े गए सोने का मूल्य तकरीबन 21 लाख रुपए आंका है।

ट्रॉली बैग के स्क्रू में छुपाया गया था सोना

कस्टम विभाग के अधिकारियों के द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी की मानें तो दुबई से भारत आने वाले एक पैसेंजर का सामान जांचा गया तो जांच के दौरान यात्री के पास से तकरीबन 21 लाख ₹20180 की कीमत का 455 ग्राम गोल्ड मिला है।

सोने की तस्करी करने वाले इस आरोपी ने गोल्ड को बैग के स्क्रू और पहिए के तौर पर गोल्ड छिपाया हुआ था। जो 64 स्कूल और 16 राड में मिला है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

ये भी पढ़ें :Gold Silver Price: सोने-चांदी की कीमतों में आई भारी गिरावट, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा दाम

पहले भी कस्टम विभाग कर चुका कार्रवाई

इस मामले से पहले कस्टम विभाग के अधिकारियों ने बीते मंगलवार को हैदराबाद हवाई अड्डे पर तकरीबन 50 लाख रुपए की कीमत वाला ‌807.10 ग्राम वाला सोना बरामद किया था।

जो सोने की छड़ और चेन के तौर पर मिला था। गौर करने वाली बात यह है कि दोहा से सुबह तकरीबन 8:45 पर आई फ्लाइट में बैठे एक पुरुष यात्री की तलाशी ली गई और उसके पास से सोने की छड़ के 12 कटे हुए टुकड़े और 807.10 ग्राम वजन के एक सोने की चेन मिली थी।

जिसका मूल्य तकरीबन 49,71, 1736 आंका गया था। और इस गोल्ड को चार्ज की जा सकने वाली टॉर्च के अंदर छिपाया था। जिसे हैदराबाद की कस्टम विभाग की टीम ने बरामद कर लिया था।

ये भी पढ़ें :Gold Silver Price: सोने के कीमत में भारी उछाल, चांदी के भी बढ़े दाम, खरीदने से पहले फटाफट चेक कर लें ताजा दाम