Placeholder canvas

UAE में आयी राहत की खबर, 1 दिन में कोरोना से ठीक हुए 1508 मरीज

यूएई कोरोनावायरस के मामलों की जानकारी दी है। शनिवार को UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने जानकारी दी है कि देश में कोविड -19 के 1,565 नए मामले सामने आए हैं साथ ही एक दिन में 1,508 लोग इस वायरस से ठीक हो गए हैं। वहीं 4 लोगों की इस वायरस से मौ’त हो गयी है।

इसी के साथ यूएई ने जानकारी दी है कि ये सभी नए मामले 299,275 अतिरिक्त परीक्षणों के माध्यम से समाने आए हैं। वहीं संयुक्त अरब अमीरात में 17 जुलाई तक कुल मामलों की संख्या 659,449 है, जबकि कुल ठीक होने वालों की संख्या 637,267 है और मरने वालों की संख्या अब 1,896 हो गई है।

UAE में आयी राहत की खबर, 1 दिन में कोरोना से ठीक हुए 1508 मरीज

वहीं इस कोरोना वायरस से संयुक्त अरब अमीरात स्थित वाहक ने कई एशियाई और अफ्रीकी देशों से उड़ान निलंबन पर विस्तार की घोषणा की है साथ ही देश के राष्ट्रीय वाहक, एतिहाद एयरवेज ने शुक्रवार को घोषणा करी है कि भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश से यात्री उड़ानें कम से कम 31 जुलाई तक निलंबित रहेंगी। दुबई स्थित एयरलाइन एमिरेट्स ने भी शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका और नाइजीरिया के लिए उड़ानों पर निलंबन 31 जुलाई तक बढ़ा दिया।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस से अभी तक दुनियाभर के देशों में 40 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 19 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।