skip to content

अबूधाबी से भारत के इन सभी शहरों के लिए उड़ान भरेगी special flght, यहां देखें पूरी लिस्ट

कोरोना वायरस महामारी के बीच में भी UAE और भारत के बीच फ्लाइट सर्विस का सिलसिला जारी है। लेकिन हाल ही में UAE और भारत के बीच चल रही इन संचालित उड़ानों को लेकर एक नई खबर सामने आई है। जिसमें ये बताया गया है कि इस साल के आखिर तक में भारत के कई बड़े शहरों के लिए UAE से फ्लाइट चलाई जाएगी। इस बात जानकारी खुद एविएशन एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट कर के दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने ट्वीट में बताया कि साल 2020 के लास्ट तक में दुबई और भारत के बीच नई फ्लाइटो का संचालन होगा। एयर इंडिया एक्सप्रेस की तरफ से किए गए ट्वीट के अनुसार इन सभी फ्लाइट्स की बुकिंग शुरू की जा चुकी है।

अबूधाबी से भारत के इन सभी शहरों के लिए उड़ान भरेगी special flght, यहां देखें पूरी लिस्ट

इसके अलावा ये सभी फ्लाइट्स यूनाइटेड अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी से उड़ान भरते हुए भारत के कई शहरो का रास्ते तय करेंगी। जिसमें भारत के त्रिवेंद्रम, कोच्चि, कोझिकोड, कन्नूर, मदुरै, त्रिची, चेन्नई, मंगलुरु, हैदराबाद, मुंबई, विजयवाड़ा, अमृतसर, लखनऊ और दिल्ली जैसे शहर शामिल है। जहां पर अबु धाबी से फ्लाइटे संचालित की जाएगी। बताए गए सभी फ्लाइटों की टिकट बुकिंग शुरू हो की जा चुकी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा कि अगर किसी व्यक्ति को इस फ्लाइट की टिकट बुक करवानी है, तो वो लोग अपनी टिकट बुक करने के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की ऑफिशियल वेबसाइट www.airindiaexpress.in पर जा कर, या फिर कॉल सेंटर, सिटी ऑफिस या फिर ऑथराइज्ड ट्रेवल एजेंट के जरिए से भी अपनी फ्लाइट टिंकट को बुक करवा सकते है।

देखें पूरी लिस्ट

इसके साथ ही लोग www.airindiaexpress.in पर विजिट कर के फ्लाइट्स को लेकर जानकारी भी हासिल कर सकते है। इन फ्लाइटो की टिकट बुकिंग डेट 31 दिसबर तक के लिए है। इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ये भी बताया है क दुबई जाने वाले जिस भी पैसेंजर को वीजा ऑन अराइवल चाहिए है, उन लोगों को अपने साथ अपना रिटर्न टिकट लेना जरूरी होगा