Placeholder canvas

अबू धाबी क्राउन प्रिंस से बात करने वाली भारतीय नर्स बनी ‘सेलिब्रिटी’

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे है और इस बीच सभी देश की सरकार कोरोना वायरस का मुकाबला करने वाले लोगों का धन्यवाद कर रही है। वहीं इस बीच अबू धाबी के शेख और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान वीडियो कॉन्फ्रेंस के द्वारा सभी फ्रंटलाइनरों और अधिकारियों को धन्यवाद कर रहे है।

वहीं इस बीच एक भारतीय नर्स अबू धाबी क्राउन प्रिंस से सीधे बात करने के बाद “सेलिब्रिटी” बन गयी है। दरअसल 34 साल की अरुण पुलीकोट्टू इपेन ने 13 मई को अबू धाबी के शेख और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेंस से बातचीत हुई। वहीं अब शेख मोहम्मद के साथ उनकी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है। जिसके बाद अबू धाबी के अल रहबा अस्पताल में अपनी सेवा दे रही अरुण पुलीकोट्टू इपेन दोस्तों और साथी भारतीयों के बीच एक “सेलिब्रिटी” बन गयी हैं।

अबू धाबी क्राउन प्रिंस से बात करने वाली भारतीय नर्स बनी 'सेलिब्रिटी'

वहीं अबू धाबी के क्राउन प्रिंस से हुई इस बातचीत को लेकर उन्होंने कहा कि, “आज मेरा दस साल पहले यूरोप के बजाय यूएई में जाने का फैसला सही साबित हो गया” अबू धाबी के क्राउन प्रिंस द्वारा व्यक्तिगत रूप से सराहना किए जाने के बाद भारतीय नर्स पूरे यूएई मेडिकल डिपार्टमेंट में एक ‘सेलिब्रिटी’ बन गई हैं।

वहीं उन्हीने ये भी कहा कि “संयुक्त अरब अमीरात में हजारों नर्सें हैं, फिर भी मुझे वह अवसर मिला। यह सभी फ्रंटलाइन चिकित्साकर्मियों के लिए एक सम्मान की बात थी। मैंने वीडियो को कई बार देखा, यह एक कल्पना जैसा लगता है।

उन्होंने कहा, “मैं दस साल पहले चेन्नई में एसईएचए द्वारा आयोजित स्टाफ नर्स की स्थिति के लिए एक साक्षात्कार में भाग लेने के लिए यूरोप जाने के लिए अपने आईईएलटीएस (अंतर्राष्ट्रीय अंग्रेजी भाषा परीक्षण प्रणाली) परीक्षा की तैयारी कर रही थी। फिर बाद में मैंने HAAD परीक्षा की तैयारी करने लगी।। उन्होंने कहा कि HAAD परीक्षा पर ध्यान केंद्रित किया, क्योंकि वह SEHA के अधिकारियों से बहुत प्रभावित थे।

अबू धाबी क्राउन प्रिंस से बात करने वाली भारतीय नर्स बनी 'सेलिब्रिटी'

बता दें, ईपेन दक्षिण भारतीय राज्य केरल के कोट्टारी जिले से है। और वो अपने पति और छह साल की लड़की और 3 साल के लड़के के साथ अबू धाबी में रहती है। वहीं ईपन ने ये भी कहा कि,”मैंने यूएई को अपने दूसरे घर के रूप में महसूस किया। मैं हमेशा यहां सुरक्षित महसूस करती हूँ