skip to content

दुबई में कोरोना से हुई पंजाबी व्यक्ति की मौ’त, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

हर साल भारत से कई लोग अपने परिवार और देश को छोड़कर विदेश जाता कमाने के लिए, ताकि वो अपने परिवार का पेट पाल सके और उन्हें एक बेहतरीन जिंदगी दे सके। हर किसी तरह अपने आंखों में ऐसा ही एक सपना लिए दुबई गए भारत के पंजाब राज्य के रहने वाले एक कामगार की कोरोना की वजह से मौ’त हो गई है।

बता दें कि दुबई में कोरोना से मरने वाले पंजाबी की पहचान अवतार सिंह के बेटे सुरिन्दर सिंह के रूप में हुई है। जो पंजाब के गांव लासड़ा के निवासी है। सुरिन्दर सिंह पिछले 15 साल से दुबई में ट्राला चला कर कमाई करते थे। कुछ दिन पहले ही उनकी तबियत खराब हो गई। जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में अपना चैकअप करवाया, इस चैकअप के साथ उन्होंने अपना कोरोना वायरस टेस्ट भी करवाया जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।

दुबई में कोरोना से हुई पंजाबी व्यक्ति की मौ'त, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

लेकिन तबियत खराब होने के बाद भी उन्होंने अपना काम नहीं छोड़ा और कमरे में अराम करने के बजाय ट्राली चलाने लगे। जिसके बाद उनकी तबियत पहले के मुकाबले और ज्यादा खराब हो गई है। फिर धीरे – धीरे उनकी तबियत और बिगड़ने गई। जिसके बाद उन्होंने एंबुलेंस को फोन करके बुलाया, जिसके बाद उन्हें तुरंत एंबुलेंस में अस्पताल में ले जाया गया है। जहां उनका इलाज शुरू हुआ लेकिन वहां वो कुछ दिन के इलाज के बाद दुनिया को अलविदा कह गए।

पंजाब केसरी के अनुसार, जब अस्पताल में उनका दोबारा कोरोना टेस्ट हुआ तो, उनकी रिपोर्ट में वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सुरिन्दर सिंह की मौत की खबर उनके परिवार को दी गई। जिस पर पहले से गम का पहाड़ टूटा था। दरअसल सुरिन्दर सिंह की मौत से कुछ दिनों पहले ही उनके पिता अवतार सिंह की भी मौत हो गई थी। सुरिन्दर सिंह अपने पीछे अपनी बुर्जिग मां,पत्नी और दो बच्चो को छोड़कर गए है। परिवार की माने तो सुरिन्दर सिंह का अंतिम संस्कार दुबई में ही उनके करीबी रिश्तेदार करेंगे।