Placeholder canvas

बड़ी खबर: UAE में कोरोना से रिकवर हुए 1,600 मरीज, सामने आए 1,614 नए मामले, जाने नई मौ’तों का आंकड़ा

UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने 11 मई, मंगलवार को देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को जारी की है।रिपोर्ट की घोषणा करते हुए मंत्रालय ने बताया कि देश में आज कोरोना वायरस के 1, 614 नए मामले सामने आए है। मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 1,600 नए मरीज अच्छे इलाज और सही देखभाल के बाद अब पूरी तरह से रिकवर हो गए है।

इन सब के साथ ही मंत्रालय ने इस बात की भी जानकारी दी है कि देश में कोरोना वायरस की वजह से 2 नए लोगों की मौ’त हो गई है। इसके साथ ही पूरे UAE देश में कोरोना वायरस वजह से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़ कर 1,617 हो गई है।

बड़ी खबर: UAE में कोरोना से रिकवर हुए 1,600 मरीज, सामने आए 1,614 नए मामले, जाने नई मौ’तों का आंकड़ा

वहीं पूरे देश कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 539, 138 तक पहुंच गई है, जिसमें से अब तक कुल 519, 405 कोरोना मरीजों की रिकवरी भी हो गई है।

इस समय पूरे UAE में कोरोना के 18,116 एक्टिव केस है। मंत्रालय ने कहा कि देश में नए कोरोना वायरस मामलों का पता लगाने के लिए नागरिको और निवासियों के बीच 177,688 से अधिक नए कोविद -19 टेस्ट किए गए हैं। जिसके साथ ही UAE में अब तक कोरोना टेस्ट की कुल संख्या 46.1 मिलियन हो गई है।

बड़ी खबर: UAE में कोरोना से रिकवर हुए 1,600 मरीज, सामने आए 1,614 नए मामले, जाने नई मौ’तों का आंकड़ा

वहीं दूसरी तरफ दुबई के एक शीर्ष अधिकारी ने एक बड़ी घोषणा करी है और ये घोषणा पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर लगे प्रतिबंध को लेकर है। दरअसल, दुबई के एक शीर्ष अधिकारी ने ईद अल फित्र के मौके पर दुबई में पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगाया है साथ ही इस तरह के समारोहों के मेजबान पर Dh50,000 का जुर्माना लगाया जाएगा और प्रत्येक अतिथि, Dh15,000 जुर्माना देना होगा।

जानकारी के अनुसार, दुबई पुलिस ने ईद अल फित्र की छुट्टियों के लिए अपनी सुरक्षा योजना की घोषणा करी है और ये योजना मंगलवार 11 मई से शुरू होगी।  वहीं जनरल ट्रैफिक विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर-जनरल सैफ मुहीर सईद अल मजरोई ने इस योजना को लेकर कहा है कि कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन की निगरानी के लिए अतिरिक्त पुलिस गश्ती दल तैनात किए गए हैं।