Placeholder canvas

बड़ी खबर: कुवैत में आयी राहत की खबर, कोरोना से अब तक ठीक हुए 270,883 लोग, जानिए ताजा आकंड़े

इन दिनों कुवैत में कोरोना से हालात सुधरते हुए नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते सोमवार को जानकारी दी है कि नए 1250 मरीज की रिकवरी हुई है। ऐसे में अब कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 270,883 पहुंच चुकी है।

मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना के 978 नए मामले सामने आए है और इन नए मामलों को दर्ज किए जाने के बाद से अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़ कर 286,046 तक पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना वायरस की वजह से 7 नई मौ’ते दर्ज की गई है, जिसके साथ ही कुवैत में कोरोना से म’रने वाले लोगों की कुल गिनती बढ़ कर 1652 तक पहुंच गई है।

बड़ी खबर: कुवैत में आयी राहत की खबर, कोरोना से अब तक ठीक हुए 270,883 लोग, जानिए ताजा आकंड़े

मिली जानकारी के अनुसार कुवैत में कुल 8212 नए कोरोना टेस्ट किए गए हैं। ऐसे में अब कोरोना के कुल टेस्टों की संख्या बढ़कर 2411948 हो चुकी है। वहीं इस वक्त देश में कोरोना के कुल एक्टिव केस 13511 हो चुकी है। वहीं 210 कोरोना के ऐसे मरीज है, जिनकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। इस बात की ानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई है।

वहीं दूसरी तरफ कुवैत सरकार के आधिकारिक प्रवक्ता, तारीक अल मेजराम ने घोषणा करी है कि कुवैत ईद के पहले दिन 1:00am बजे शुरू होने वाले दो महीने के लंबे आंशिक कर्फ्यू को हटा देगा।

बड़ी खबर: कुवैत में आयी राहत की खबर, कोरोना से अब तक ठीक हुए 270,883 लोग, जानिए ताजा आकंड़े

जानकारी के अनुसार, अल मज़रम ने कहा कि नेपाल, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका से आने वाले यात्रियों को अगली सूचना तक कुवैत में प्रवेश करने से रोक लगा दी है। यात्रियों को केवल तभी अनुमति दी जाती है यदि वे किसी अन्य देश में कम से कम 14 दिनों के लिए क्वारंटीन करते हैं। वहीं ईद के पहले दिन से, सिनेमाघरों को जनता के लिए खोल दिया जायेगा लेकिन केवल जो टीका लगाया जाता है उन्हें प्रवेश करने की अनुमति है।