Placeholder canvas

UAE ने लगाया स्वीडन से पक्षियों, अंडों के आयात पर प्रतिबंध, ये है वजह

UAE से एक बड़ी खबर समाने आई है और ये खबर स्वीडन से पक्षियों और अंडों को लेकर है । दरअसल, UAE ने स्वीडन से पक्षियों और अंडों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया और इस बात की जानकारी यूएई के जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण मंत्रालय ने दी है।

यूएई के जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण मंत्रालय ने जनकारी देते हुए कहा कि  कि स्वीडन से “सभी प्रकार के जीवित घरेलू और जंगली पक्षियों, सजावटी पक्षियों, चूजों और अंडे सेने वाले अंडे” के आयात पर प्रतिबंध लगा दिया है।

इसी के साथ मंगलवार को एक ट्वीट में लघु उद्योगों द्वारा यह घोषणा की गई। वहीं मंत्रालय ने यूरोपीय देश से संबंधित सभी thermally untreated prducts पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।

जानकारी के अनुसार, जलवायु परिवर्तन और पर्यावरण मंत्रालय ने चार प्रस्ताव जारी किए हैं, जिनमें बर्ड फ्लू के कारण चार देशों से पक्षियों का आयात प्रतिबंधित किए जाने की बात कही गई है। प्रस्तावों में नीदरलैंड, जर्मनी और रूस के कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में घरेलू और जंगली जीवित पक्षियों, सजावटी पक्षियों, चूजा आदि उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है।

वहीं चौथे प्रस्ताव में ब्रिटेन के कई क्षेत्रों से पोल्ट्री मांस और अंडे के आयात पर प्रतिबंध लगाया गया है। खाद्य सुरक्षा और सुरक्षा सुनिश्चित करने के संदर्भ में मंत्रालय ने खाद्य आयात बाजारों में पशु स्वास्थ्य स्थिति की बारीकी से निगरानी की बात कही है। विभाग पशुओं के रोग से प्रभावित होने की स्थिति में एहतियाती कदम उठाता है। इस तरह के प्रयासों से देश में रोगाणुओं के प्रसार पर अंकुश लगता है और सार्वजनिक स्वास्थ्य की रक्षा होती है।