Placeholder canvas

कुवैत के दो नागरिक ने अपनी नौकरानी के खिलाफ दर्ज करवाया केस, किया था ये गुनाह

New Delhi: कुवैत के एक नागरिक ने अपनी ही लेडी मेड के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराया है। कुवैती नागरिक ने सुर्रा पुलिस स्टेशन में अपनी फिलिपिनों नौकरानी के खिलाफ केस दर्ज करवाते हुए उस पर आरोप लगाया है कि उसने घर से 840 दीनार की चोरी की है। कुवैती नागरिक ने अपनी शिकायत में कहा कि जब घर में ये पता चला कि पैसों की चोरी हुई है तो उसके बाद ही 32 साल की फिलिपिनों नौकरानी घर से भाग गई थी।

वहीं दूसरी तरफ से एक और कुवैती नागरिक ने अपनी श्रीलंकाई नौकरानी के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है। इन कुवैती नें अपनी शिकायत में नौकरानी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी श्रीलंकाई नौकरानी ने उनके सोने के कंगन चुरा लिए है। फिलहाल कुवैत पुलिस ने दोनों कुवैतियों की शिकायत पर अपना काम शुरू करते हुए इन दोनों मामलों जांच में जुट गई है।

कुवैत के दो नागरिक ने अपनी नौकरानी के खिलाफ दर्ज करवाया केस, किया था ये गुनाह

बता दें कि कुवैत में इस समय मौसम का हाई अलर्ट जारी किया है। जिसकी वजह से देश के लोक निर्माण मंत्रालय ने इमरजेंसी टीम को 6 गलियों की इंटरनल रोड सहित कई एरिया में तैनात किया गया है। बताई गई जगहों पर लोक निर्माण मंत्रालय की ये इमरजेंसी टीम बारिश से होने वाले खतरे का सामना करने के लिए 24 घंटे चौकन्ना रहेगी। हाल ही में कुवैत के मंत्रालय ने संकेत दिया है कि देश के सभी ह्यूमन एंड फिजिकल एबीलिटिज स्टैंडबाय पर खड़े है।

इसके साथ ही देश की उन सभी कंपनियों के साथ कॉन्टेक्ट बनाए गए है, जिन कंपनियों के पास मिनिस्ट्री के साथ रख रखाव वाला कॉट्रेक्ट साइन किया हुआ है। ऐसा स्पेशली उन एरिया के लिए किया जा रहा है जहां पर बारिश से बांढ़ आने का खतरा ज्यादा है। ऐसी जगहों में सेवा सक्शन पंपों और सबमर्सिबल पंपों में दबाव डालने का काम भी किया जा रहा है।