Placeholder canvas

सरकारी स्कूल से पढ़ कर IPS ऑफिसर बनी अंकिता शर्मा, खाली वक्त में गरीब युवाओं की पढ़ाई में करती है मदद

ये तो बिल्कुल सही बात है कि सपने सभी के सच होते है, लेकिन जो उन्हें पूरा करने के लिए मेहनत करते है, उनके सपने अधूरे भी नहीं रहते है। बता दें कि आज हम एक ऐसे कामयाब शख्स की बात करने जा रहे है, जिसने खुद के तो सपने को पूरा किया ही साथ ही कई गरीब बच्चों को उनके सपनों को पूरा कराने में मदद भी कर रही है।

सरकारी स्कूल से पढ़ कर IPS ऑफिसर बनी अंकिता शर्मा, खाली वक्त में गरीब युवाओं की पढ़ाई में करती है मदद

हम बात कर रहे है छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आजाद चौक इलाके में तैनात IPS ऑफिसर अंकिता शर्मा की है। बता दें कि IPS ऑफिसर अंकिता शर्मा कई उन युवाओं की मदद कर रही है, जो उनकी तरह ही देश का अफसर बनने का सपना देख रहा है, लेकिन उसकी उसी जेब मंहगे कोचिंग की फीस देने में असमर्थ है।

सरकारी स्कूल से पढ़ कर IPS ऑफिसर बनी अंकिता शर्मा, खाली वक्त में गरीब युवाओं की पढ़ाई में करती है मदद

ऐसे 25 बच्चों की मदद करते हुए IPS अंकिता शर्मा इन्हें संडे के छुट्टी वाले दिन UPSC की तैयारी करवाने के लिए पढ़ाती है। इन बच्चों में ज्यादातर बच्चे कोचिंग की फीस देने में सक्षम नहीं है।

सरकारी स्कूल से पढ़ कर IPS ऑफिसर बनी अंकिता शर्मा, खाली वक्त में गरीब युवाओं की पढ़ाई में करती है मदद

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार खुद अंकिता छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक छोटे से गांव से बाहर निलकर अपने सपने को पूरा किया है। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई सरकारी स्कूल से पूरी है। जिसके बाद अंकिता ने हाइर एजुकेशन को पूरा करते हुए अपना ग्रेजुएशन पूरा किया। अपने सपनों की तैयारी में लग गई।

सरकारी स्कूल से पढ़ कर IPS ऑफिसर बनी अंकिता शर्मा, खाली वक्त में गरीब युवाओं की पढ़ाई में करती है मदद

साल 2018 में अंकिता ने अपनी तीसरी कोशिश के साथ UPSC का एग्जाम क्लियर करने में सक्सेस फुल रही। UPSC के एग्जाम में अंकिता ने 203 रैंक हासिल की। बता दें कि अंकिता शर्मा का नाम रायपुर में लगातार हो रहे जुर्म को कंट्रोल करने लिए भी लिया जाता है। बता दें कि IPS अंकिता के पति विवेकानंद शुक्ला आर्मी में मेजर है, जो इस समय मुंबई में तैनात हैं।