Placeholder canvas

UAE में आज कोरोना से रिकवर हुए 579 लोग, जाने नए मामले और मौ’तों का आंकड़ा

New Delhi: UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने सोमवार के दिन देश की नई डेली कोरोना रिपोर्ट को अपडेट किया है। जिसमें मंत्रालय ने बताया है कि देश में कोरोना वायरस के 1,148 नए मामले सामने आए है, वहीं कोरोना वायरस से पीड़ित 579 मरीजों की रिकवरी भी हुई है। इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया देश में कोरोना की वजह से दो नए मरीजों की मौत भी हुईं है। इसके आलावा मंत्रालय ने ये भी कहा कि देश में लोगों के बीच नए 87,635 कोविद -19 टेस्ट भी किए गए है, इसके साथ ही देश में अब तक कुल 17.5 मिलियन कोरोना टेस्ट किए जा चुके है।

बता दें कि नए रिपोर्ट की घोषणा के बाद से अब देश में कोरोना के कुल मामलें की संख्या बढ़ कर 1, 77, 577 हो गई है। जिसमें से अब तक 1, 59, 711 कोरोना मरीज अच्छे इलाज के बाद पूरी तरह से रिकवर हो गए है। वहीं इन तीन नई मौ’तों के साथ अब तक देश में कोरोना से कुल 594 लोगों की जान चली गई है।

UAE में आज कोरोना से रिकवर हुए 579 लोग, जाने नए मामले और मौ'तों का आंकड़ा

दुबई के क्राउन प्रिंस, शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने कहा कि दुबई और UAE ने गित्क्स टेक्नोलॉजी वीक की होस्टिंग करते हुए आर्थिक सुधार को तेज करने में वैश्विक नेतृत्व का प्रदर्शन किया है। जिसमे कोविद -19 महामारी के बीच का सबसे बिगेस्ट पर्सन इन टैक्नोलॉजी इवेंट है। Gitex Technology Week का 40 वां सीजन रविवार को दुबई वर्ल्ड ट्रेड सेंटर यानी DWTC में शुरू हुआ। इस बीच, संयुक्त अरब अमीरात में व्यापार और कम्यूनिटी के नेताओं ने कोविद -19 से लड़ने में UAE को कोशिश को अपना समर्थन देने का वादा किया है और कहा कि उन्हें विश्वास है कि देश महामारी को हरा देगा और मजबूत होकर उभरेगा।