Placeholder canvas

अब हर गुरूवार को अबूधाबी से भारत के लिए सीधी उड़ान भरेगा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान

भारत सरकार ने कोरोना वायरस की वजह से नियमित अन्तराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबन्ध लगा रखा है, लेकिन मिशन वन्दे भारत और एयर बबल समझौते के तहत विदेशों के लिए उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इसी बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सभी गुरुवार को नई उड़ान की घोषणा करी है।

दरअसल, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अबू धाबी से अमृतसर और अमृतसर से दिल्ली के लिए नई उड़ान की घोषणा करी है और ये उड़ान सभी 7 दिसम्बर से 25 दिसम्बर को सभी गुरुवार को संचालित की जाएगी। 7 दिसम्बर से 25 दिसम्बर को सभी गुरुवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX112 फ्लाइट पहले अबू धाबी से अमृतसर और फिर यहीं फ्लाइट अमृतसर से दिल्ली को उड़ान भरेगी।

अब हर गुरूवार को अबूधाबी से भारत के लिए सीधी उड़ान भरेगा एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस की IX112 फ्लाइट अबू धाबी से सुबह 10:15 पर रवाना होगी और 2:55 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसके बाद यही फ्लाइट अमृतसर से 3:40 पर रवाना होगी और 4:40 दिल्ली पहुंचेगी। वहीं फ्लाइट की अधिक जानकारी के लिए https://airindiaexpress.in पर लॉग ऑन करें और ये सब जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: सभी गुरुवार को!  अबूधाबी, अमृतसर और दिल्ली को जोड़ने वाली एक अविश्वसनीय उड़ान के लिए आप हमारे साथ बुकिंग कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट पर लॉग ऑन करें। आपको बोर्ड पर मिलते हैं!

आपको बता दें, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस मिशन वन्दे भारत और एयर एयर बबल समझौते के तहत जो भी उड़ाने संचलित कर रही थी उन सभी उड़ानों की जानकारी ट्वीट करके दे रही है। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस  31 दिसंबर, 2020 तक भारत से जितनी भी उड़ाने संचालित कर रही है उन उड़ानों बुकिंग की जानकारी भी ट्वीट करके दी है। वहीं अब एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इन नई उड़ानों की भी जानकारी ट्वीट करके दी है।