skip to content

UAE में आज रिकवर हुए 1, 495 कोरोना मरीज, मंत्रालय ने जारी की नई रिपोर्ट, जाने नए मामले और मौत के आंकड़े

New Delhi: UAE में कोरोना वायरस की महामारी से निपटने के लिए वहां की सरकार अपनी तरफ से हर मुमकिन कोशिश कर रही है। इसी के साथ वहां की सरकार लगातार अपने लोगों के बीच कोरोना टेस्टिंग और वायरस को लेकर जागरुकता भी फैला रही हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय हर रोज देश की डेली कोरोना रिपोर्ट को अपडेट कर रहा है। हाल ही में गुरुवार के दिन भी UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है। जिसमें मंत्रालय ने घोषणा करते हुए बताया कि UAE में कोरोना वायरस के 1, 311 नए मामले सामने आए है, इसके साथ ही मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस के 1, 495 पिड़ित मरीजो की रिकवरी हुई है।

UAE में आज रिकवर हुए 1, 495 कोरोना मरीज, मंत्रालय ने जारी की नई रिपोर्ट, जाने नए मामले और मौत के आंकड़े

वहीं देश में कोरोना वायरस की वजह से हुई 2 नए मरीजों की मौत के बारे में भी मंत्रालय ने जानकारी दी है। आज की नई रिपोर्ट के सामने आने के बाद से अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़ कर 1, 98, 435 हो गई है। जिसमें अब तक 1, 74, 479 कोरोना मरीज अच्छे इलाज के बाद से पूरी तरह रिकवर हो गए है। वहीं कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ 647 तक पहुंच गया है। बता दें कि देश में लोगों के बीच हुए 1, 38, 914 नए कोविद -19 टेस्ट किए गए, जिसके बाद ही देश में नए कोरोना मामलो का पता लगा। इसके साथ ही देश में अब तक किए गए कुल कोरोना टेस्ट की संख्या लगभग 19.8 मिलियन हो गई है।

गुरुवार के दिन निवासियों ने दुबई में मुफ्त फाइजर-बायोएनटेक वैक्सीन का रोलआउट करना शुरू कर दिया। दुबई मीडिया ऑफिस ने वैक्सीन के पहले पांच प्राप्तकर्ताओं का एक प्रेरणादायक वीडियो जारी किया, जिसे बुधवार को दुबई में लॉन्च किया गया था। टीकाकरण 6 DAH स्वास्थ्य सुविधाओं पर उपलब्ध है, जिसमें ज़ाबील प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र, अल मिज़हर प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र, नाद अल हमार प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र, बरसा प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल केंद्र, अपटाउन मिर्डिफ मेडिकल फिटनेस सेंटर और हट्टा अस्पताल शामिल हैं।