Placeholder canvas

सड़क पर भिखारियों की तरह गुजर रही थी जिंदगी, दाढी -बाल कटने के बाद ऐसी पलटी जिंदगी

किसी को ये नही पता होता कि उसकी जिंदगी आखिर कब और कैसे बदल जाएगी, लेकिन बात तो सच है, और वो ये है कि आपकी जिंदगी में बदलाव बहुत ही जरूरी है। बदलाव को लेकर हाल ही में बहुत ही दिलचस्प खबर सामने आई है, ये खबर है ब्राजील की जहां का एक बंदा बीते 10 सालों से बेघर भिखारी तरह अपनी जिंदगी सड़कों पर गुजार रहा था। लेकिन कुछ दिन पहले ही उसकी एक बहुत ही बड़ा बदलाव हुआ जिसने उसकी जिंदगी पूरी तरह से बदल दी, और उसे अपनी मां और बहन से मिलवा दिया।

बता दें कि ये अजूबा हुआ सोशल मीडिया पर कारण, जिसके जरिए ये शख्स अपनी मां और बहन से मिल पाया। इस शख्स की मां और बहन ने तो ये मान लिया था कि उनका भाई और बेटा अब जिंदा नहीं है। लेकिन इस सब के पीछे बिजनसमैन और मेन्स फैशन स्टोर & बार्बर सर्विस के मालिक एलेसेंड्रो लोबो का हाथ है, जिन्होंने इस शख्स के लुक का ट्रांसफोर्मेंट करके उसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जो पोस्ट होने के साथ ही तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो गई, और कुछ ही देर में खबरो की सुर्खियो में भी आ गई।

सड़क पर भिखारियों की तरह गुजर रही थी जिंदगी, दाढी -बाल कटने के बाद ऐसी पलटी जिंदगी

खबरों से मिली जानकारी के अनुसार, बिजनसमैन एलेसेंड्रो लोबो जब जोआओ कोएल्हों से मिले तो उन्होंने उससे पूछा- क्या तुम भूखे हो? और फिर अपना खाना ऑफर किया। हालांकि जोआओ कोएल्हों ने खाने की ऑफर को मना कर दिया। इसके बाद जोआओ कोएल्हों ने एलेसेंड्रो रिक्वेस्ट की वो उसकी दाढी को ट्रीम कर दे। जिसके बाद बिजनसमैन ने उसकी बाती भी और लुक भी बदल दिया।

बिजनसमैन एलेसेंड्रो ने बताया कि ‘जब उन्होंने अलग तरीके से जोआओ की मदद करने का मन बनाया तो वो उनके लिए बहुत ही शानदार और खुबसुरत बन गया था।’ बता दें कि एलेसेंड्रो ने जोआओ की पहले और बांद की दो फोटो को मिलाकर एक कोलाज बनाया और उसे सोशल मीडिया शेयर किया। जिसके जरिए इस शख्स की बहन और मां ने इसे पहचाना, और उसे अपने घर वापस ले आए।