Placeholder canvas

Vande Bharat Mission 6: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने की नई उड़ानों की घोषणा, भारत के इन राज्यों के लिए सिंगापुर से सीधे फ्लाइट

कोरोना कहर के बीच भारत सरकार ने विदेशों में फंसे हुए लोगों को वापस स्वदेश लाने के लिए मिशन वंदे भारत शुरू किया है और इस मिशन की उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इस मिशन द्वारा सिंगापुर से भारत के लिए संचालित की जाने वालों उड़ानों को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने एक अहम जानकारी दी है।

दरअसल, मिशन वंदे भारत का छठा चरण शुरू होने वाला है और इस छठे चरण में एयर इंडिया एक्सप्रेस ने कई उड़ाने की घोषणा करी है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सिंगापुर और भारत के बीच संचालित की गयी उड़ानों को लेकर एक ट्वीट किया है।

Vande Bharat Mission 6: एयर इंडिया एक्सप्रेस ने की नई उड़ानों की घोषणा, भारत के इन राज्यों के लिए सिंगापुर से सीधे फ्लाइट

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि सिंगापुर से त्रिची, चेन्नई, विजयवाड़ा, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोच्चि और मदुरै के लिए संचालित की जानें वाली उड़ानों की टिकट बुकिंग शुरू हो गयी है और इन उड़ानों में यात्रा करने वाले यात्री अपनी  टिकट बुक करने के लिए (https://airindiaexpress.in) जा सकते हैं।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ट्वीट किया है वंदे भारत मिशन चरण 6 सिंगापुर को त्रिची, चेन्नई, विजयवाड़ा, हैदराबाद, बेंगलुरु, कोच्चि और मदुरै से जोड़ना! बुकिंग ओपन! अपने टिकट बुक करने के लिए https://airindiaexpress.in पर जाएं।

इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने सिंगापुर और त्रिची के लिए नई उड़ानों की घोषणा करी है और वहीं ये उड़ाने 25, 26, 28, 30, 31 अगस्त को सिंगापुर से त्रिची और त्रिची से सिंगापुर के बीच संचालित की जाएंगी। वहीं इन उड़ानों की जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी।

आपको बता दें, कोरोना वायरस की वजह से विदेशों में काम करने के लिए गए कई लोगों की नौकरी चली गयी है। इस कारण ये लोग यहां पर बड़ी मुसीबत का सामना कर रहे हैं और इस वजह से ये लोग वापस आपने देश लौटना चाहते हैं वहीं अभी तक इस मिशन के जरिये कई हज़ार लोगों को स्वदेश वापस लाया जा चुका है।