Placeholder canvas

पैसे नहीं चुकाने पर पाकिस्तान को इस देश ने दिया बड़ा झटका, विमान जब्त कर यात्रियों को उतारा

इन दिनों अपने आर्थिक स्थिति के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे पाकिस्तान हाल ही में अपने एक मित्र देश से बहुत ही जोरदार झटका मिला है। पाकिस्तान को ये करारा झटका उसके दोस्त मलेशिया की तरफ से मिला है।

हुआ कुछ यूं कि पाकिस्तान के मित्र देश मलेशिया ने पाकिस्तान के सरकारी विमान को अपने कब्जे में ले लिया है। पाकिस्तानी की पॉपुलर न्यूज़ वेब पोर्टल में छपी खबर के अनुसार, मलेशिया द्वारा जब्त किया जाने वाले पाकिस्तान विमान लीज पर लिया गया था, ऐसे में उसके पैसे न चुकाने की वजह से मलेसिया ने उनका सरकारी विमान अपने कब्जे में जब्त कर लिया है।

क्‍वालालंपुर हवाई अड्डे पर घटना के समय विमान में यात्री और चालक दल सवार था, लेकिन उन्‍हें उतार दिया गया।  इस मामले को लेकर सफाई देते हुए पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस यानी PIA ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने ट्वीट में लिखा,” ब्रिटेन के कोर्ट में पेंडिंग PIA का केस और एक दूसरे पक्ष के बीच कानूनी विवाद से संबंधित एकतरफे फैसले में मलेशिया के लोकल कोर्ट ने पाकिस्तान एयरलाइंस की फ्लाइट को रोक लिया है, हालांकि फ्लाइट में सवार सभी पैसेंजर्स की देखभाल की जा रही है और उनके ट्रैवल के लिए ऑप्शनल व्यवस्था भी की जा रही है।”

वहीं PIA ने इस मामले में आगे की सफाई देते हुए कहा कि- “यह एक अनएक्सपेक्टेड स्थिति है और PAI इस मामले में राजनयिक तारिको के उपयोग के लिए पाकिस्तान सरकार के साथ लगातार कॉन्टेक्ट में बनी हुई है और पूरे घटनाक्रम की जानकारी दे दी गई है।”

पैसे नहीं चुकाने पर पाकिस्तान को इस देश ने दिया बड़ा झटका, विमान जब्त कर यात्रियों को उतारा

 

वहीं पाकिस्तान के मीडिया हाउस रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी एयरलाइंस के बेड़े में टोटल 12 बोइंग 777 फ्लाइट्स को कई अलग अलग कंपनियों से लीज पर लिया गया था। खबरों में ये भी बताया गया है कि मलेशिया द्वारा जब्त किए गए PIA विमान को भी पाकिस्तान ने लीज पर ही लिया है। जिसके पैसे ना चुकाने की वजह से इस फ्लाइट को मलेशिया ने जब्त कर लिया है।