Placeholder canvas

UAE में महसूस किए गए भू’कंप के हल्के झ’टके, NCM ने दी जानकारी

UAE से एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है UAE में भू’कंप के हल्के झ’टके महसूस किए गए है ओर इस बात की जानकारी यूएई के नेशनल सेंटर ऑफ मीटरोलॉजी (एनसीएम) ने दी है।

इसी के साथ यूएई के नेशनल सेंटर ऑफ मीटरोलॉजी (एनसीएम) ने ये भी जानकारी दी है कि यह भू’कंप शनिवार को दक्षिण ईरान में 10 किमी की गहराई में 1:31 am बजे आया। वहीं यूएई के नेशनल सेंटर ऑफ मीटरोलॉजी (एनसीएम) ने इस भूकंप को लेकर ये भी जानकारी दी है कि नेशनल सिस्मिक नेटवर्क ने पुष्टि की कि देश के उत्तर में हल्के झ’टके महसूस किए गए है।

UAE में महसूस किए गए भू'कंप के हल्के झ'टके, NCM ने दी जानकारी

आपको बता दें, UAE के मौसम, भूकंप और मौसम में होने वाले बदलाव को लेकर यूएई के नेशनल सेंटर ऑफ मीटरोलॉजी (एनसीएम) रोजाना जानकारी देता हैं और इस हिसाब यहां की पुलिस मोटर चालकों के लिए मौसम में होने वाले बदलाव के तहत चेतवानी जारी करती है। ताकि कोई दु’र्घटना ना हो।

आखिर क्यों आता है भू’कंप

पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं. जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं. जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टू’टने लगती हैं और नीचे की एनर्जी बाहर आने का रास्ता खोजती है. फिर इस डिस्टर्बेंस के बाद भू’कंप आता है।