Placeholder canvas

इंडिगो ने अरब देश से भारत के इन 10 शहरों के लिए उड़ानों की घोषणा

कोरोना वायरस की वजह से विदेशों में फंसे हुए लोगों को वापस लाने के लिए भारत सरकार ने मिशन वंदे भारत शुरू किया था। वहीं अब इस मिशन का चौथा चरण शुरू हो गया है और इस चरण में इंडिगो एयरलाइन्स बड़ी भूमिका निभाने वाली है।

दरअसल, भारत सरकार द्वारा शुरू किए गये मिशन वंदे भारत की सभी उड़ाने एयर इंडिया के विमानों के जरिये संचलित की जा रही थी लेकिन भारत सरकार की मंजूरी मिलने के बाद अब इंडिगो एयरलाइन्स और एयर गो भी इस मिशन में हिस्सा लेगी। वहीं इस अब इंडिगो एयरलाइन्स इन मिशन में 7 जुलाई से अहम भूमिका निभाने वाली है।

जानकारी के अनुसार, इंडिगो एयरलाइन्स भारत के 10 शहरों के लिए उड़ानें संचलित करेगी और इस बात की जानकारी भारतीय दूतावास Doha Qatar ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर दी है।

भारतीय रिपेट्रिएशन मिशन को लेकर चौथे चरण के पहले भाग  इंडिगो की उड़ान संख्या 6E को लेकर जानकारी साझा किया है। भारतीय दूतावास ने कहा है कि इंडिगो की फ्लाइट 7 जुलाई से 23 जुलाई तक लखनऊ, मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलुरु, तिरुअनंतपुरम, कोची, कन्नूर और कोझीकोड के लिए उड़ान मुहैया कराएगी।

वहीं इन उड़ानों की टिकट बुकिंग के जानकारी देते हुए दूतावास ने कहा कि यात्रीगण इसमें अपनी टिकट सीधे खुद अपने EOID नम्बर के साथ बुक कर सकते हैं। वहीं अधिक जानकारी के लिए आप इंडिगो के अधिकारिक वेबसाइट और उसके अन्य अधिकारी चैनलों के माध्यम से टिकट बुकिंग की जानकारी ले सकते हैं।

आपको बता दें, इस मिशन वंदे भारत के जरिये अभी तक कई हज़ार लोगों को खाड़ी देश समेत कई देशों से वापस लाया जा चुका है। वहीं अब इस मिशन को लेकर चौथा चरण चल रहा है और इस चरण में भारत की 2 और एयरलाइन्स भी हिस्सा लेंगी। वहीं इन 2 एयरलाइन्स के जुड़ने के बाद तेजी से उड़ानों की घोषणा की जा रही है।