Placeholder canvas

दुबई में नौकरी करने वाली महिला ने कंपनी के 62 लाख रुपए किए गबन, दर्ज हुआ मामला

दुबई से एक बड़ी खबर सामने आई है खबर है कि दुबई में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक ने महिला सेक्रेटरी और उसके पिता के खि’ला’फ 62 लाख गबन की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि दुबई में कंस्ट्रक्शन का काम है। वहीं उसकी कंपनी में महिला सेक्रेटरी ने कुछ लोगों के साथ लेनदेन में लाखों की गड़’ब’ड़ी की है। वहीं उसके बाद जब ऑडिट में हुई  उसके बाद पता चला और फिर उसने पुलिस के पास इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करवाई।

जानकारी के अनुसार, ललौली थानाक्षेत्र के महाखेड़ा गांव निवासी गिरिजाशंकर शिवहरे का दुबई में कंस्ट्रक्शन का कारोबार है। वहीं पुलिस को दिए बयान में उसने कहा है कि कि कंपनी का कामकाज देखने के साथ ही उनका गांव से भी लगातार संपर्क बना रहता है। कई साल पहले गांव निवासी रामौतार ने उसकी आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला देकर मदद मांगी थी।

दुबई में नौकरी करने वाली महिला ने कंपनी के 62 लाख रुपए किए गबन, दर्ज हुआ मामला

वहीं उन्होंने रामौतार के बेटे और बेटी सुषमा देवी को 2013 में अपनी कंपनी में काम पर रख लिया था। कारोबारी ने बताया कि सुषमा कारोबार के लेनदेन का सारा काम देखती थी। बताया कि कुछ दिन पूर्व सुषमा के कहने पर उन्होंने दुबई से श्रवण कुमार के किदवई नगर कानपुर स्थित एचडीएफसी बैंक के खाते में दो बार में 22 लाख 40 हजार 471 रुपये और 35 लाख 70 हजार 471 रुपये भेजे थे।

श्रवण कुमार सुषमा का मकान बना रहा था। कुछ रुपये सुषमा देवी के एक्सिस बैंक मुंबई ब्रांच के खाते में डाले थे। इसके अलावा सुषमा के परिजनों को 10 लाख रुपये गांव में भट्टा लगाने के लिए भी दिए थे। आरोप है कि सुषमा और उसके पिता ने करीब 62 लाख रुपये का हेरफेर करी है।

वहीं उसने ये भी बताया कि कंपनी की ऑडिट पता चलने पर सुषमा से रुपये लौटाने की बात कही थी, लेकिन यह लोग लगातार टरकाते रहे। बाद में रुपये मांगने पर जानमाल और फर्जी मुक’दमे फंसाने ध’म’की दी। मामले की पहले कई बार शिकायत की गई थी लेकिन मु’कदमा दर्ज नहीं किया गया।

इसके बाद ललौली थाने में सीओ के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। सीओ दिनेश चंद मिश्र ने बताया लेन-देन का मामला है। तहरीर आने पर मुकदमा दर्ज कराया गया है वहीं अब इस मामले की जांच की जा रही है और अब आगे की कार्रवाई होगी।