Placeholder canvas

अरब देश की इस महिला का नाम हुआ गिनीज बुक में दर्ज, कुछ ऐसी दिखाई करामात…. हैरान रह गए सब

अरब देश के सऊदी अरब देश में रहने वाली एक महिला ने कॉफी के बीज का इस्तेमाल करते हुए वर्ल्ड की सबसे बड़ी कॉफी पेंटिंग बनाई है। इस महिला के इस कारनामे के बाद उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॅार्ड में दर्ज हो गया है।

बता दें कि सऊदी अरब की नागरिक Ohoud Abdullah Almalki ने दुनिया की सबसे बड़ी ये कॉफी पेंटिंग एक्सपायर हो चुके कॉफी के दानों से बनाई है। जानकारी के लिए बता दें कि, Ohoud Abdullah Almalki को सऊदी अरब में ‘द आर्टिस्ट ऑफ द नेशन’ नाम से भी जाना जाता है।

अपनी कॉफी पेंटिंग में Ohoud Abdullah Almalki ने सऊदी अरब और यूनाइडेट अरब अमीरात के सात पॉपुलर और फेमस हस्तियों को दर्शाया है। ऐसा कारनामा करने वाली Ohoud Abdullah Almalki सऊदी अरब पहली बन गई है।

अरब देश की इस महिला का नाम हुआ गिनीज बुक में दर्ज, कुछ ऐसी दिखाई करामात.... हैरान रह गए सब

Ohoud Abdullah Almalki ने सऊदी अरब और यूनाइडेट अरब अमीरात के शेख अब्दुल अजीज बिन अब्दुल रहमान और शेख जायद बिन सुल्तान अल नाहयान की दो बहुत ही बड़ी तस्वीरें बनाईं है। Ohoud Abdullah Almalki को इन पेंटिंग्स को बनाने के लिए करीब 4.5 किलो एक्सपायर हो चुके कॉफी के दाने पड़े है।

जानकारी के लिए बता दें कि इस तरह की पेंटिंग को अरबी भाषी देशों में नसीज कहा जाता है। 7 जुड़े सूती कपड़ों पर बनी ये कॉफी पेंटिंग 15.84 मीटर लंबी और 13.95 मीटर चौड़ी है। अपनी इस कॉफी पेंटिंग को लेकर बात करते हुए Ohoud Abdullah Almalki ने बताया कि ‘दोनों लोगों की मौजूदगी वीडियो रिकॉर्डिंग और ड्रोन फुटेज क देखरेख में इस पैंटिंग को पूरा किया गया है। इस पेंटिंग को बनाने में मुझे लगातार 45 दिन लगे थे। इस पेंटिंग को बनने के पिछे मेरा मकसद सिर्फ ये था कि दोनो देशो के बीच पुराने संबंध को फिर से ताजा करना था।’ ये कॉफी पेंटिंग वाकई बहुत ही खूबसूरत है।