skip to content

500 रुपए से बने थे अरबपति और अब एक झटके में दबे अरबों के कर्ज के नीचे, पढ़ें UAE के भारतीय बिजनेस मैन की कहानी

आपने आज तक कई लोगों से ये कहावत सुनी होगी कि ऊपर वाला जब भी देता है तो छप्पर फांड़ कर देता है, लेकिन इसके साथ आपने ये भी सुना होगा कि ऊपर वाला जो देता उसे जब वापस लेता है तो इंसान के पैरों के नीचे से उसकी जमीन तक छीन लेता है।

जितनी मेहनत और टाइम किसी इंसान को फर्श से अर्श तक जाने में लगता है उससे कम ही समय में वो अर्श से फर्श पर आ जाता है, आज तक आपने ऐसी कहानियां सुनी होगी, जिसमे फर्श से अर्श तक जाने वाले इंसान कैसे पकल झपकते ही अर्श से फर्श में आ जाते है।

500 रुपए से बने थे अरबपति और अब एक झटके में दबे अरबों के कर्ज के नीचे, पढ़ें UAE के भारतीय बिजनेस मैन की कहानी

आज हम भी आपको ऐसी एक कहानी सुनाने वाले है, उसके साथ भी ठीक ऐसा ही हुई है। जिसने मात्र 500 रूपए से अपना करोड़ो का बिजनेस खड़ा किया, लेकिन एक ही झटके में आसमान से जमीन पर आ गया।

UAE के सबसे बड़े बिजनेस मैन में से एक B. R SHETTY थे। इसके अलावा B. R SHETTY दुनिया के सबसे अमीर कन्नड़ भाषी बिजनेस मैन माने जाते थे। B. R SHETTY का जन्म साल 1942 में 1 अगस्त को कर्नाटक के उडुपी जिले के कापू शहर में हुआ था। B. R SHETTY का पूरा नाम बावागुत्थ रघुराम शेट्टी है।

B. R SHETTY ने अपने करियर की शुरुआत मेडिकल रिप्रेजेंटेंटिव के तौर पर की थी। जिसके बाद उन्होंने अपने अपने मेहनत के दम पर दुबई में देश की सबसे बड़ी फार्मास्यूटिकल कंपनी NMC को खड़ा किया। B. R SHETTY को खास तौर पर फार्मास्यूटिकल कंपनी NMC के मालिक के रूप में पहचाना जाता है।

500 रुपए से बने थे अरबपति और अब एक झटके में दबे अरबों के कर्ज के नीचे, पढ़ें UAE के भारतीय बिजनेस मैन की कहानी

B. R SHETTY ने अपनी इस फार्मा कंपनी को अपनी मेहनत के दम पर बुलंदियों की तरफ से अपना पहला मुकाम हासिल करने के बाद से पिछे मुड़ कर कभी नहीं देखा और ना ही कभी थक कर रुके। उन्होंने NMC फार्मा के काम के दायरे को बढ़ाते हुए हेल्थकेयर, फाइनैंशल सर्विसज, हॉस्पिटेलिटी, फूड एंड फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरिंग और इन सब के साथ ही रियल एस्टेट के सेक्टर तक अपनी कपंनी के बिजनेस को बढ़ाया। लेकिन इन दिनों वो अरबों के कर्जे के नीचे दबे हुए है।