Placeholder canvas

UAE ने जारी की कोरोना की नई रिपोर्ट, एक दिन में सामने आए 809 नए केस, इतने लोगों की हुई मौ’त और रिकवरी

इन दिनों UAE में कोरोना वायरस के खिलाफ दोगुनी शक्ति के साथ लाड़ई लड़ी जा रही है। क्योंकि एक तरफ जहां देश में लगातार कोरोना वायरस के केस बढ़ रहे है वहीं दूसरी तरफ कोरोना मरीजों कि रिकवरी भी हो रही है।

हाल ही में UAE के स्वास्थ्य और रोकथाम मंत्रालय ने शनिवार को देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है। जिसमें उन्होंने बताया हैं कि देश में कोरोना वायरस के 809 नए मामले सामने आई है। इसी के साथ मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायर के 722 मरीजों की नई रिकवरी भी हुई है।

UAE ने जारी की कोरोना की नई रिपोर्ट, एक दिन में सामने आए 809 नए केस, इतने लोगों की हुई मौ’त और रिकवरी

वहीं देश में कोरोना वायरस की वजह से एक नई मौ’त भी हुई है। मंत्रालय ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी से जुड़े सामने आए इन नए मामलों के बाद पूरे देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 84, 242 हो गई है।

वहीं पूरे देश में कोरोना वायरस के मरीजें के रिकवरी के कुल आंकड़े 73, 512 तक पहुंच गए है। अब तक पूरे UAE में कोरोना वायरस की चपेट में आ कर कुल 404 लोगों ने अपने जा’न से हाथ धो लिया है। इस समय देश में कोरोना वायरस के 10, 326 मामले एक्टिव है। मंत्रालय ने कहा कि देश भर में नागरिकों और निवासियों के बीच 1, 03, 000 से अधिक कोविद -19 के नए टेस्ट किए गए है।

UAE ने कोविद -19 के फैलाव को रोकने के लिए देश भर में काफी बड़े पैमाने पर स्क्रीनिंग प्रोग्राम के तहत अब तक कल 8.5 मिलियन से अधिक कोविड – 19 टेस्ट किए हैं। हालांकि, देश में डैली मामलों में खतरनाक बढ़ौतरी देखी गई है, जिसकी रेट आने वाले समय में कोरोना वायरस के संक्रमण में वृद्धि का संकेत दे रहा है। मंत्रालय ने कहा कि ज्यादातर मामले एहतियाती उपायों के अनुपालन ना करते हुए पारिवारिक और सामाजिक प्रोग्राम में इक्ट्ठा होने की वजह से हुए है। मंत्रालय ने कहा कि पारिवारिक आयोजनों को प्रथम श्रेणी के रिश्तेदारों तक सीमित रखा जाना चाहिए।