Placeholder canvas

शारजाह के शासक सुल्तान ने बाढ़ में म’रने वाले भाई- बहन के परिवार को किया फोन, व्यक्त की शोक संवेदना

UAE इन दिनों कोरोना वायरस पर तो कंट्रोल पाने पर काफी हद तक कामयाब रहा है, लेकिन पिछले दिनों हुए बारिश की वजह से शारजाह में आई बाढ़ में 4 लोगों की मौ’त हो गई थी, जिसमें एक भाई – बहन का जोड़ा भी शामिल था। इन दोनों बच्चों की बाढ़ में हुई मौ’त की वजह से उनका परिवार बहुत ही दुखी है।

हाल ही में शारजाह के शासक और सुप्रीम काउंसिल के मेंबर महामहिम डॉ. शेख सुल्तान बिन मुहम्मद अल कासिमी ने 25 मई को शारजाह के बाढ़ में म’रे बच्चों के परिवार के मुखिया फहाद अल मातुशी को फोन कॉल कर शोक संवे’दना व्यक्त प्रकट की है।

शारजाह के शासक सुल्तान ने बाढ़ में म'रने वाले भाई- बहन के परिवार को किया फोन, व्यक्त की शोक संवेदना

 

5 मई मंगलवार को शारजाह में आए तेज बाढ़ में कार डूबने की वजह से फहाद अल मातुशी के दोनों छोटे बच्चे बाढ़ में डूबकर दुनिया को अलविदा कह दिया है। वहीं कार में बच्चों के साथ बैठे उनके पिता फहाद अल मातुशी और उनके सबसे बड़े बेटे को हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू कर बचा लिया गया था।

शारजाह के शासक महामहिम डॉ. शेख सुल्तान बिन मुहम्मद अल कासिमी ने ने दोनों बच्चों की मौ’त पर संवेदना व्यक्त की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अल्लाह दोनों बच्चों को जन्नत नसीब करे।इसके अलावा उन्होंने फहाद अल मातुशी के परिवार को धैर्य और सांत्वना भी दी है।

बता दें कि 26 मई के दिन शारजाह में आई तेज बाढ़ में कई कार फिसल कर बाढ़ में गिर गई थी। इसमें ये ज्यादातर लोगों की जान बचा ली गई थी। बाढ़ में फिसलने वाली पहली कार फहाद अल मातुशी की थी, इस लिए रैस्क्यू टीम जब तक उन्हें बचाने पहुंची तब काफी देर हो गई है। रैस्क्यू टीम ने देश की जनता से अपील की थी कि वो लोग अपनी और अपनो की जान की सुरक्षा स्वंय करे और इस तरह की जगहों पर जाने से बचे।