Placeholder canvas

Kuwait के नए अमीर शेख नवाफ अल अहमद ने अपने शासन को लेकर दिया बयान

कुवैत के नए अमीर शेख नवाफ अल अहमद ने कुवैत के महामहिम प्राइम मिनिस्टर शेख सबा खालिद अल – हमद अल – सबा की कोशिशो की काफी सराहना की और मंत्रालयों के मिनिस्टर ने नवाफ को सौपे गए सभी कार्यों का प्रदर्शन बहुत ही अच्छे किया है।

6 अक्टूबर 2020 मंगलवार के दिन यानी आज पैलेस में महामहिम प्रधान मंत्री के साथ एक मीटिंग की है। इस मीटिंग के दौरान महामहिम ने फिलहाल कुवैत सरकार में अपने काम को जारी रखने के लिए और देश के संवैधानिक कर्तव्यों का पालन करने के लिए बड़े भरोसे का भी ऐलान किया है।

Kuwait के नए अमीर शेख नवाफ अल अहमद ने अपने शासन को लेकर दिया बयान

इसके साथ ही उन्होंने देश के लोकतांत्रिक प्रक्रिया को जारी रखने के लिए आने वाले विधान सभा चुनावों की तैयारी पूरी तरह से कर ली है। कुवैत के अमीर शेख की सर्वोच्चता ने कुवैत देश को आगे बढ़ाने के लिए संविधान और कानूनों के अनुरूप कर्तव्यों और जिम्मेदारियों का पालन करने का आह्वान किया है

वहीं अगर बात करे देश में कोरोना वायरस के हालातों के बारे में तो बता दें कि इस समय कुवैत में कोरोना वायरस का कहर है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर रोज बढ़ते दिन के साथ देश में कोरोना वायरस के नए मामालें भी तेजी से बढ़ते जा रहे है। इस समय देश में कोरोना वायरस की कुल संख्या 1,07,592 तक पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना मरीजों में रिकवरी की कुल संख्या बढ़ कर 99, 549 हो गई है। इसके साथ ही देश में अब तक कोरोना की वजह से मरने वालों की कुल गिनती बढ़ कर 628 हो गई है। कुवैत में इन दिनों बहुत का माहौल है।