Placeholder canvas

कुवैत ने जारी किए कोविड-19 के नए आंकड़े, जानें नए केस, रिकवरी और मौ’तों की संख्या

कुवैत देश में इन दिनों कोरोना वायरस को लेकर काफी ज्यादा परेशानी देखी जा रही है। कुवैत देश में कोरोना वायरस के नए मामलो हर रोज तेजी के साथ बढ़ते ही जा रहे है।  कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बीते मंगलवार को देश की नई कोरोना वायरस रिपोर्ट को अपडेट किया है। कोरोना रिपोर्ट की घोषणा करते हुए कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के संक्रमण से 676 लोगों से ग्रसित हो गया है।

जिसके साथ ही अब देश में कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या बढ़ कर 1, 08, 268 हो गए हैं। इसी के साथ कुवैत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में कोरोना वायरस की वजह से 4 नई मौ’ते हुए है। जिसके बाद से देश में कोरोना वायरस की वजह से म’रने वाले लोगों की गिनती बढ़ तक 676 पहुंच गई है।

कुवैत ने जारी किए कोविड-19 के नए आंकड़े, जानें नए केस, रिकवरी और मौ'तों की संख्या

इस सबके साथ ही स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये भी बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना वायरस के 630 नए मरीज रिकवर हुए है। इसके साथ ही देश में कोरोना वायरस के रिकवर होने वाले कुल लोगों की संख्या बढ़ कर 1, 00, 179 तक पहुंच गई है।

कुवैत के नए अमीर शेख नवाफ अल अहमद ने कुवैत के महामहिम प्राइम मिनिस्टर शेख सबा खालिद अल – हमद अल – सबा की कोशिशो की काफी सराहना की और मंत्रालयों के मिनिस्टर ने नवाफ को सौपे गए सभी कार्यों का प्रदर्शन बहुत ही अच्छे किया है। 6 अक्टूबर 2020 मंगलवार के दिन यानी आज पैलेस में महामहिम प्रधान मंत्री के साथ एक मीटिंग की है। इस मीटिंग के दौरान महामहिम ने फिलहाल कुवैत सरकार में अपने काम को जारी रखने के लिए और देश के संवैधानिक कर्तव्यों का पालन करने के लिए बड़े भरोसे का भी ऐलान किया है।