Placeholder canvas

शेख मोहम्मद ने अरब रीडिंग चैलेंज विजेता का किया सम्मान, तस्वीर ट्वीट करके दी बधाई

गुरुवार को दुबई के उपराष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, और शासक महामहिम शेख मोहम्मद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ तस्वीर ट्वीट की है जो कि इस समय चर्चा का विषय बनी हुई है।

दरअसल, दुबई के उपराष्ट्रपति, प्रधान मंत्री, और शासक महामहिम शेख मोहम्मद ने न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय के स्नातक करने पर कुछ तस्वीरों को ट्वीट किया। इस ट्वीट में जो पहली तस्वीर है वो 2016 की है जिसमे शेख मोहम्मद ने 2016 में Arab Reading Challenge के पुरस्कार समारोह के दौरान Fatimah Al Nuaimi को अवार्ड से नवाजा था।

वहीं दूसरी तस्वीर में फातिमा को स्नातक की उपाधि मिली है जिसे लेकर फातिमा को बधाई देते हुए, शेख मोहम्मद ने लिखा कि राष्ट्र को आप पर गर्व है और देश पढ़ने और ज्ञान से समृद्ध होता है। Fatmah al Nuaimi को न्यूयॉर्क विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री मिली है।

वहीं उन्हें बधाई देते हुए शासक महामहिम शेख मोहम्मद ने ये तस्वीर ट्वीट की है। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि “आपके साथ, हमारा देश हमेशा बेहतर होता जाएगा देश पढ़ने से बेहतर होता है, और ज्ञान में सुधार होता है।”

आपको बता दें, Arab Reading Challenge (ARC) सबसे बड़ी अरब साक्षरता पहल है। शेख मोहम्मद द्वारा छात्रों को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू की गई। यह पहल छात्रों को एक शैक्षणिक वर्ष में अधिक से अधिक किताबें (50 से अधिक) पढ़ने के लिए चुनौती देती है। इसमें अरब दुनिया भर के स्कूलों के भाग 1 से 12 तक के छात्र भाग लेते हैं। प्रतियोगिता हर साल सितंबर में मार्च के अंत तक शुरू होती है।