Placeholder canvas

एक बार फिर मदद के लिए सामने आया UAE,कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में ताजिकिस्तान को भेजा मेडिकल सामान

New Delhi: कोरोना वायरस का करह पूरी दुनिया पर कुछ कदर छाया हुआ है कि इसने पूरी दुनिया का रुख ही बदल कर रख दिया है। इस वायरस ने आज दुनिया के बड़े देशों को बंद होने पर मजबूर कर दिया दिया है। ऐसे में कुछ देश ऐसे हैं जो अपने साथ साथ दूसरे देशों की भी कोरोना से लड़ने में मदद कर रहे हैं।

दुनिया इन्ही देशों की लिस्ट में संयुक्त अरब अमीरात शामिल है। बता दें कि कोरोना के मुश्किल समय में uae अपने मित्र देशों की भरपूर मदद कर रहा हैं। हाल ही में uae ने कोरोना के फैलाव को रोकने के प्रयासों को बढ़ाते देते हुए ताजिकिस्तान को 10 मीट्रिक टन मेडिकल सपोर्ट सामान से भरी फ्लाइट भेजी है।

UAE की तरफ से भेजी गई ये सहायता वहां के उन लगभग 10,000 मेडिकल प्रोफेशनल्स की मदद करेगी। जो इस मुश्किल में वायरस को कंट्रोल करने के लिए काम कर रहे हैं। सहायता की डिलीवरी पर बात करते हुए कजाकिस्तान में UAE के एम्बेस्टर और ताजिकिस्तान के नॉन-रेजिडेंट एम्बेसडर डॉ. मोहम्मद अहमद अल जबेर ने कहा “एक हैल्थी और सुरक्षित दुनिया बनाने कोशिश करना UAE की पहली प्रायोर्टी है। जिसने कोरोना वायरस के मुसीबत की शुरुआत के बाद से वायरस के खिलाफ ग्लोबल फाइट को आगे बढ़ाने के लिए असीम संसाधनों को समर्पित किया है।”

डॉ. मोहम्मद अहमद अल जबेर ने आगे कहा कि आज तजाकिस्तान को इम्पोर्टेंट हैल्प देने के साथ, UAE इस बात की पुष्टि कर रहा है कि वह बाकी देशों के साथ एक अच्छी पार्टनरशीप के अपने रिश्ते को निभा रहे हैं। ताकि उनके मित्र देश तजाकिस्तान को हर मोड़ पर कोरोना वायरस से लड़ने में सहायता मिल सके। बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान दूसरे देशों की मदद करने के लिए UAE काई बार सामने आया है। खबरों की माने तो UAE ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए अब तक 65, 1000 मेडिकल हैल्प दूसरे तक पहुंचा चुका है।