Placeholder canvas

“फीफा वर्ल्ड कप में मोरक्को से ऊपर कोई नहीं..”, शेख मोहम्मद ने मोरक्को की जीत पर इस अंंदाज में दी बधाई

इस समय कतर में फुटबॉल का विश्व कप चल रहा है। वहीं इस विश्व के दौरान UAE के महामहिम, उपराष्ट्रपति, यूएई के प्रधान मंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने पुर्तगाल के खिलाफ शनिवार के मैच में मोरक्को फुटबॉल टीम की जीत पर सभी अरब के लोगों को बधाई दी है ।

ट्वीट करके दी बधाई 

UAE के महामहिम ,उपराष्ट्रपति, यूएई के प्रधान मंत्री और दुबई के शासक शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने ट्वीट किया, जिसमें उनकी तरफ से कहा गया “ फीफा वर्ल्ड कप में कोई भी मोरक्को से ऊपर नहीं है। सभी अरबों को बधाई। अरब का सपना मोरक्को के शेरों द्वारा हासिल किया जा रहा है।”

ये भी पढ़ें- UAE पासपोर्ट है दुनिया का सबसे ताकतवर, जानिए किस पायदान पर है भारत और कितने देशों में मिलेगी फ्री एंट्री

सेमीफाइनल में पहुंचा मोरक्को 

जानकारी के अनुसार, मोरक्को ने शनिवार को पुर्तगाल को 1-0 से हराकर विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाला पहला अरब और अफ्रीकी देश बन गया। वहीं कोई भी अरब या अफ्रीकी टीम कभी भी विश्व कप के इस चरण से आगे नहीं बढ़ पाई है। यह मोरक्को द्वारा नाटकीय पेनल्टी-किक शूटआउट में स्पेन को हराने के चार दिन बाद आया।

आपको बता दें,  20 नवंबर को कतर में विश्व कप की शुरुआत हुई और अभी इस विश्व कप में कई सारे मैच खेले जा चुके हैं।

गौरतलब है कि फीफा वर्ल्ड कप के अंतिम चार में पहुंचने वाले मोरक्को अफ्रीका की पहली टीम बन चुकी है। इससे पहले क्वार्टरफाइनल तक अफ्रीकी टीमें पहुंचती रही हैं. जिसमें कैमरून, सेनेगल और घाना 2010 की टीमें भी शामिल हैं। सेमीफाइनल में मोरक्को का मुकाबला डिफेंसडिंग चैंपियन फ्रांस से होगा।

 ये भी पढ़ें- बुर्ज खलीफा से भी दोगुना ऊंचा टावर बनाने की तैयारी कर रहा सऊदी अरब, जानिए कितना आएगा खर्च