Placeholder canvas

Sheikh Mohammed bin Rashid ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद की तारीफ

New Delhi: इन दिनों दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस की वजह से उनकी अर्थव्यवस्था डगमगा सी गई है। दुनिया की इन्ही देशों की लिस्ट में UAE में शामिल है। UAE की सरकार इस मुश्किल दिनों में अपने देश के लोगों की जान बचाने के साथ साथ अपनी अर्थव्यवस्था को पटरी पर भी लाने की कोशिश कर रही है।

हाल ही में UAE के उपराष्ट्रपति और प्रधान मंत्री महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने कहा कि हमारा लक्ष्य आज न केवल लोगों के स्वास्थ्य की रक्षा करना है इसकी साथ ही हमें हमारी अर्थव्यवस्था और हमारी जीवनशैली की भी रक्षा करनी है।

हाल ही में महामहिम शेख मोहम्मद बिन राशिद ने सोमवार को अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और यूएई आर्मी फोर्स के डिप्टी सुप्रीम कमांडर महामहिम शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान देशभक्ती और मानवतावादी तरीके से उठाए गए कदमों की तारीफ की है। शेख मोहम्मद बिन राशिद ने तारीफ करते हुए कहा कि शेख मोहम्मद बिन जायद का रुख UAE की संस्कृति, संकटों और कठिन समय के दौरान दोस्तों और दुश्मनों के लिए अपने समर्थन को दर्शाता है।

शेख मोहम्मद ने ये तारीफ रिमोट सरकार की बैठक में इनॉग्रल सेशन को संबोधित करने के दौरान की थी। इस मिटिंग का टाइटल था “कोरोना वायरस अवधि की तैयारी”। बता दें कि ये बैठक अगले तीन दिनों तक जारी रहेगी। इस बैठक में इंटरनेशनल स्पेशलिस्ट, रणनीतिकारों और शोधकर्ताओं के अलावा कई मंत्रियों, एडवोकेट्स, कार्यकारी परिषदों के महासचिव सहित 100 से अधिक संघीय और स्थानीय संस्थाओं के अधिकारियों ने भाग लिया। अपने भाषण में, उपराष्ट्रपति ने सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया और कोविड -19 से बचाव के किए गए सरकारी कार्यों और सेवाओं को विकसित करने के उनकी कोशिशो की तारीफ की।