Placeholder canvas

उड्डयन मंत्री ने दिखाई फ्यूचर फ्लाइट ट्रेविंल की तस्वीर, कहा-टाइम बदल रहा है

New Delhi: कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए भारत सहित दुनिया के कई देशों में इंटरनेशनल फ्लाइट की अवाजाही बंद है। ऐसे में भारत अंदर इंटरनेशनल के साथ साथ सभी डॉमेंस्टिक फ्लाइस की भी उड़ान बंद है। लेकिन अब जल्द ही देश में फिर से लोगों हवाई यात्रा शुरू होने वाली है। लेकिन इस बार की हवाई यात्रा बिल्कुल ही अगल होने वाली है। जिसकी एक तस्वीर हाल ही में देश के सिविल एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने अपने सोशल मीडिया अंकाउंट पर शेयर की है। एविएशन मिनिस्टर हरदीप सिंह पुरी ने अपने ट्वीटर पर फ्लाइट के अंदर बैठे कई सारे पैसेंजर्स के हवाई यात्रा की फोटो शेयर की है।

मंत्री पुरी ने फ्यूचर फ्लाइट ट्रेवल की तस्वीर को शेयर करने के साथ साथ फेमस हॉलीवुड सिंगर बॉब डायलेन के मोस्ट पॉपुलर सॉन्ग “THE TIMES ARE A CHANGING” को भी टैग किया है। इसके साथ ही सिविल एविएशन मिनिस्टर ने अपने ट्वीट में लिखा-“समय बदल रहा है! ये फोटो Sci-FI ब्लॉकबस्टर फिल्म का कोई सीन नहीं है, बल्कि सिंगापुर-मुंबई फ्लाइट पर सवार होने वाले यात्रियों की एक तस्वीर जो आज पहले उड़ी थी।

निवारक नए उपाय सामान्य हैं। लेकिन सुरक्षित रहने के लिए यहां परिवर्तन जरूरी हैं।” ये तस्वीर देख ऐसा लग रहा हैं कि जब लॉकडाउन के बाद फ्लाइट सर्विस फिर से शुरू होगी तो उसके साथ कई सुरक्षात्मक उपाय भी किए जाएगे। जिसके तहत फ्लाइट के अंदर पैसेंजर्स सीट के बीच की जगह खाली रखी जाएगी, ताकि लोगों के सोशल डिस्टेंसिंग बरकारर रहे।

बता दें कि भारत सरकार रेलवे सेवा शुरू करने के बाद अब जल्द ही देश में हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहे है। इसी काम के तहत 11 मई को एक यूनिट टीम ने दिल्ली के IGI एयरपोर्ट का पूरा दौरा किया और तैयारियों की सारी जानकारी को विस्तार समझा। कहा जा रहा हैं कि रेलवे सर्विस की तरह ही आने वाले दिनों में लिमिटेड तरीके से हवाई सेवा को भी शुरू किया जा सकता है।