Placeholder canvas

वित्तीय और आर्थिक मामलों के सर्वोच्च परिषद की स्थापना के लिए शेख खलीफा ने जारी किया नया कानून

अबू धाबी से एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि अबू धाबी के शासक ने एक फरमान जारी किया है। दरअसल, अबू धाबी के क्राउन प्रिंस और संयुक्त अरब अमीरात सशस्त्र बलों के उप सुप्रीम कमांडर, उपाध्यक्ष राष्ट्रपति महामहिम शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान  ने अपनी अध्यक्षता में सर्वोच्च और वित्तीय और आर्थिक मामलों के परिषद के निदेशक मंडल का गठन करने का फरमान जारी किया है।

शेख हाज़ा बिन जायद अल नाहयान, शेख तहन्नून बिन जायद अल नाहयान, शेख मंसूर बिन जायद अल नाहयान, शेख हमीद बिन ज़ाएद अल नाहयान, शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन ज़ायेद अल नाहयान, खलदून खलीफा अल खलीम अहमद मुबारक अल मज़रौई, जस्सेम मोहम्मद बुताब अल ज़ाबी, और डॉ सुल्तान अहमद अल जाबेर इस डिक्री के सदस्य होते हैं।

वित्तीय और आर्थिक मामलों के सर्वोच्च परिषद की स्थापना के लिए शेख खलीफा ने जारी किया नया कानून

वहीं परिषद का महासचिव वित्त विभाग का अध्यक्ष होता है। जो वित्तीय और आर्थिक मामलों की सर्वोच्च परिषद, अबू धाबी के अमीरात में वित्तीय, निवेश, आर्थिक, पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मामलों से संबंधित सभी मामलों के लिए जिम्मेदार है।

वहीं इन लोगों के फैसले के तहत ही वित्तीय और आर्थिक मामलों की सर्वोच्च परिषद, अबू धाबी के अमीरात में वित्तीय, निवेश, आर्थिक, पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मामलों से संबंधित सभी मामलों के फैसले लिए जाते हैं।