Placeholder canvas

शारजाह एयरपोर्ट ने की नए नियमों की घोषणा, पेश करनी होगी COVID-19 नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट

इस समय सभी देश कोरोना वायरस के कहर से जूझ रहे हैं। वहीं कोरोना कहर के बीच शारजाह अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट ने उड़ान भरने वाले यात्रियों के लिए नए नियमों की घोषणा करी है।

दरअसल, शारजाह अंतर्राष्ट्रीय एअरपोर्ट ने घोषणा करी है कि सार्वजनिक स्वास्थ्य को संरक्षित करने और COVID-19 के संक्रमण को रोकने के लिए सभी यात्रियों को एक नेगेटिव PCR-टेस्ट प्रमाणपत्र की आवश्यकता होगी।  जो आगमन या प्रस्थान से 96 घंटे में की गयी हो।

इसी के साथ शारजाह और अबू धाबी जाने वाले यात्रियों को जीडीआरएफए की मंजूरी लेने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन दुबई में, निवासियों और विसिटर्स को वापस करने के लिए जीडीआरएफए की मंजूरी लेना अनिवार्य है। वहीं इन सभी जगहों की यात्रा करने वाले लोगों को 96 घंटे के अंदर की गयी नेगेटिव PCR टेस्ट रिपोर्ट लाना अनिवार्य है। इसी के साथ यात्रियों को देश में उतरने पर परीक्षण को फिर से करना भी पड़ सकता है।

शारजाह एयरपोर्ट ने की नए नियमों की घोषणा, पेश करनी होगी COVID-19 नेगेटिव टेस्ट रिपोर्ट

वहीं कोरना कहर के बीच शारजाह की यात्रा करने वाले यात्रियों को जारी किए गये सभी नियमों का पालन करना होगा. सभी यात्रियों के पास अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा और एक नेगेटिव पीसीआर परीक्षण रिपोर्ट होनी चाहिए जो यात्रा से 96 घंटे पहले की गयी हो और प्रवेश के समय उन्हें ये रिपोर्ट दिखानी होगी। इसी के साथ आगमन पर उन्हें एक और पीसीआर परीक्षण से गुजरना होगा। विजिटर्स को एक स्वास्थ्य प्रकटीकरण भी भरना होगा और इसे बंदरगाह पर सक्षम अधिकारियों को सौंपना होगा। पीसीआर परीक्षण के परिणाम आने तक उन्हें अपने होटल या निवास स्थान पर स्वयं- क्वारंटाइन में रहना होगा।

आपको बता दें, इस कोरोना वायरस की वजह से अभी तक 8 करोड़ से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है साथ ही 3 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और इस वजह से सभी देशों ने इस कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ये नियम बनाए हैं।