Placeholder canvas

लखनऊ से अगले महीने दुबई के लिए 7 और अबू धाबी के लिए 3 फ्लाइट होंगी संचालित, जानें पूरा शिड्यूल

भारत सरकार द्वारा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगाए प्रतिबंध के बीच भारत सरकार खाड़ी देशों के लिए मिशन वंदे भारत और एयर बबल समझौते के तहत उड़ाने संचालित कर रही है और ये सभी उड़ाने एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमानों के जरिये संचालित की जा रही है। वहीं इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस ने नई उड़ानों की घोषणा करी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने लखनऊ से दुबई और अबू धाबी के लिए उड़ाने संचालित करने की योजना बनाई है और ये दोनों उड़ाने मिशन वंदे भारत के सातवें चरण में संचलित की जाएगी।

लखनऊ से अगले महीने दुबई के लिए 7 और अबू धाबी के लिए 3 फ्लाइट होंगी संचालित, जानें पूरा शिड्यूल

जानकारी के अनुसार, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX1993 लखनऊ से दुबई 7:40pm पर रवाना होगा और 10:10pm पर पहुंचेगी। बता दें, ये फ्लाइट 3, 5, 10, 12, 17, 19, 24 अक्टूबर 2020 को संचलित की जाएगी।

वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX111 लखनऊ से अबू धाबी  के लिए 8:25pm पर रवाना होगी और 10:40pm पर अबू धाबी पहुंचेगी और ये फ्लाइट 5, 12, 19 अक्टूबर को संचालित की जाएगी। इसी के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इस फ्लाइट्स की टिकट बुकिंग को लेकर कहा है कि इन फ्लाइट्स की टिकट बुकिंग हमारी वेबसाइट / कॉल सेंटर / शहर के कार्यालयों या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है। और ये सबही जानकारी एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दी है।

एयर इंडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके कहा है कि #FlyWithIX: लखनऊ को दुबई और अबू धाबी से जोड़ना। चरण 7: अक्टूबर 2020 बुकिंग हमारी वेबसाइट / कॉल सेंटर / शहर के कार्यालयों या अधिकृत ट्रैवल एजेंटों के माध्यम से की जा सकती है।

इससे पहले एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अभी तक विदेशों से भारत के लिए जितनी भी उड़ाने संचालित की है उन सभी उड़ानों की जानकारी भी एयर इडिया एक्सप्रेस ने ट्वीट करके दे रही है।

आपको बता दें, सऊदी अरब ने कोरोनोवायरस मामलों में हालिया स्पाइक का हवाला देते हुए भारत और ब्राजील और अर्जेंटीना से हवाई यात्रा निलंबित करने केकी घोषणा करी है। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस ने घोषणा करी है कि सऊदी अरब से भारत के लिए यात्रियों को उड़ान जारी रखेगा लेकिन भारत से खाड़ी देश के लिए उड़ानें संचालित नहीं करेगा।