Placeholder canvas

इस अरब देश ने लॉन्च किया नया e-visa, पासपोर्ट सेवाएं; नागरिकों और प्रवासियों होगा ये बड़ा फायदा

सऊदी अरब से वीजा और पासपोर्ट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि सऊदी अरब ने नए ई-वीजा, पासपोर्ट सेवाएं शुरू की है और इसका फायदा पासपोर्ट और वीजा धारकों को होगा।

जानकारी के अनुसार, सऊदी अरब ने वीजा और पासपोर्ट जारी करने की सुविधा के उद्देश्य से नागरिकों और प्रवासियों के लिए नई इलेक्ट्रॉनिक सेवाओं का एक समूह शुरू किया है और इस बात की जानकारी  एक मीडिया रिपोर्ट के जरिये की गयी है।

इस अरब देश ने लॉन्च किया नया e-visa, पासपोर्ट सेवाएं; नागरिकों और प्रवासियों होगा ये बड़ा फायदा

सऊदी जनरल डायरेक्टोरेट द्वारा पेश की गई इस पासपोर्ट की नई सेवाओं को आंतरिक मंत्री राजकुमार अब्दुल अज़ीज़ बिन सऊद द्वारा लॉन्च किया गया था। वहीं रिपोर्ट में बताया गया है कि इस नई सेवाएं से प्रवासियों को इलेक्ट्रॉनिक रूप से उनके निवास परमिट को रीन्यू करने की अनुमति देती हैं।

साथ ही राज्य के बाहर से निकास और वापसी वीजा का विस्तार भी करती हैं और परीक्षण कार्य अवधि के दौरान अंतिम निकास वीजा जारी करती हैं। वहीं इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से प्रवासी राज्य के बाहर से निवास परमिट को रीन्यू कर सकते हैं।

इसमें 15 साल या उससे कम उम्र के नाबालिगों के लिए सऊदी पासपोर्ट जारी करना और उसका नवीनीकरण भी शामिल है। वहीं नागरिकों और प्रवासियों को पासपोर्ट के सामान्य निदेशालय के साथ संवाद करने की अनुमति देती हैं ताकि व्यक्ति को दिखाने के बिना विशिष्ट सेवाएं मिल सकें। सऊदी अधिकारियों ने हाल ही में कोरोनोवायरस के संक्रमण को रोकने के लिए इलेक्ट्रॉनिक सार्वजनिक सेवाओं को प्रदान करने के लिए ध्यान दिया है।

इस अरब देश ने लॉन्च किया नया e-visa, पासपोर्ट सेवाएं; नागरिकों और प्रवासियों होगा ये बड़ा फायदा

आपको बता दें, इस पहल की शुरुआत कोरोना वायरस के दौरान किया गया, ताकि इस वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सकें। इस वायरस से अभी तक 11 लाख से ज्यादा लोगों की मौ’त हो चुकी है साथ ही 3 करोड़ से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके है। वहीं इस वायरस को रोकने के लिए ये पहल लोगों के लिए बेहद ही सुविधाजनक हो सकती है क्योंकि इस कोरोना कहर के बीच हाल ही में UAE ने पासपोर्ट वीजा रीन्यू करवाने की घोषणा करी थी।